जयपुर में दहन से पहले रावण किडनैप, ABVP ने NSUI पर पुतला चुराने का आरोप लगाया

Ankul Kaushik, Last updated: Fri, 15th Oct 2021, 4:09 PM IST
  • राजस्थान के जयपुर में रावण दहन से पहले ही रावण चोरी हो गया है. एबीवीपी द्वारा बनाए गए रावण की चोरी हुई है और इस चोरी का आरोप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एनएसयूआई पर लगाया है.
जयपुर में दहन से पहले चोरी हुआ रावण

जयपुर. राजस्थान के जयपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बनाए गए रावण की चोरी हो गई है. इस रावण को चोरी करने का आरोप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एनएसयूआई पर लगाया है. इसके साथ ही एनएसयूआई पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को भी धमकाने का आरोप लग हैा है. वहीं एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार के इशारे पर एनएसयूआई द्वारा यह काम किया गया है. विजयादशमी के दिन जहां रावण के दहन के लिए रावण का पुतला बनाकर उसका दहन करते हैं लेकिन उससे पहले ही रावण को चुरा लिया गया है. इस खबर को सुनकर हर कोई हैरान है क्योंकि इस तरह का मामला हैरान करने वाला है.

एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यूनिवर्सिटी में घूम रही दो काली गाड़ियों में असामाजिक तत्वों ने रावण के पुतले को गायब किया है. वहीं एबीवीपी द्वारा लगाए गए आरोपों को एनएसयूआई ने निराधार बताया है. हालांकि इस मामले की जांच भी की जा रही है और तलाश की जा रही है किसने रावण के पुतले को गायब किया है.

रावण दहन के दिन हर साल याद आते हैं पटना व अमृतसर के ये हादसे, जानें दशहरा का शुक्रवार कनेक्शन

विजयादशमी के मौके पर यूनिवर्सिटी के गेट पर एबीवीपी पुतला दहन करने वाली थी. हालांकि इस रावण को राज्य सरकार की तरह बनाया गया था और इसलिए कहा जा रहा है कि इसे गायब किया गया है. जहां राज्य सरकार रूपी रावण का दहन होना था लेकिन पुतला दहन से पहले ही एबीवीपी द्वारा बनाए गए इस रावण का अपहरण कर लिया गया. इस वजह से एबीवीपी कार्यकर्ताओं में रोष है और उन्होंने सरकार को भी इस अपहरण में शामिल होने का आरोप लगाया है. अब देखना ये है कि यह रावण मिलेगा या नहीं और एबीवीपी फिर किस रावण का दहन करेगा. क्योंकि विजयादशमी के दिन ही रावण का दहन होना है अगर ये रावण बाद में मिला तो इसका क्या होगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें