जयपुर रूट पर ज्यादातर ट्रेनों के सीट फुल, और रेल चलाने की तैयारी अभी नहीं

Smart News Team, Last updated: Tue, 1st Sep 2020, 8:44 PM IST
  • नए साल में बदलेगा रेलवे का स्वरूप, इस साल के अंत तक रेगुलर ट्रेनों के संचालन की संभावना नहीं 
भारतीय रेलवे

जयपुर अनलॉक के बाद रेलवे द्वारा देशभर में फिलहाल 230 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. यात्रियों की मांग और ट्रेनों के संचालन को समान्य करने उद्देश्य से रेलवे ने देशभर में करीब 90 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई थी, जो वर्तमान में संचालित हो रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त है. हालांकि अभी तक मंजूरी नहीं मिलने का हवाला देते हुए इन ट्रेनों को शुरू नहीं किया गया है.

वहीं, दूसरी ओर ट्रेनों में यात्रियों का भार बढ़ने लगा है, लेकिन रेलवे न तो रेगुलर ट्रेनों को चलाने पर विचार कर रहा है और न ही स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग को ही आगे बढ़ा रहा है. जयपुर से शुरू होने वाली 2 और बाईपास होकर गुजरने वाली 4 स्पेशल ट्रेनों में दिसंबर के पहले सप्ताह की बुकिंग शुरू हो चुकी है. ऐसे में यह लगभग तय हो चुका है कि इस साल के अंत तक रेलवे रेगुलर ट्रेनों का संचालन नहीं करेगा.

जयपुर से शुरू होने वाली ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी है. बॉम्बे सुपर (02955) में 99 फीसदी, दिल्ली-अहमदाबाद राजधानी(02958) में 85 फीसदी, जोधपुर-हावड़ा (02308) में 144, जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी (02478) में 83, जयपुर-बॉम्बे सुपरफास्ट (02956) में 132, दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम सुपरफास्ट (02916) में 140 और हावड़ा-जोधपुर (02307) में 96 फीसदी ऑक्युपेंसी फुल है.

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेन नहीं चलाया जाना भी बोर्ड की योजना का ही एक हिस्सा है. बोर्ड द्वारा बड़े स्तर पर रेलवे में बदलाव की तैयारी की जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि ये बदलाव नए साल की शुरुआत में लागू होगा. ये बदलाव ट्रेन संचालन से लेकर कार्यप्रणाली तक में किया जाएगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें