जयपुर : पाकिस्तान से राजस्थान आए 684 लोग लापता, इंटेलिजेंस विंग की नींद उड़ी

Smart News Team, Last updated: Thu, 14th Jan 2021, 12:27 PM IST
  • एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई पाकिस्तानी देश के अलग-अलग राज्यों का धार्मिक वीजा लेकर भारत आए और फिर वहां से राजस्थान पहुंच गए. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वर्ष 2020 की एक रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार को इन पाकिस्तानियों को तलाशने का निर्देश दिया है.
सांकेतिक फोटो

जयपुर. राजस्थान में बड़ी संख्या में पाक विस्थापित रहते हैं. इसके अलावा कई पाकिस्तानी धार्मिक वीजा लेकर भारत आते हैं. इनमें से करीब 684 लोग लापता हो चुके हैं. इन्हें ढूंढ़ने के लिए केंद्र ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वर्ष 2020 की एक रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार को इन पाकिस्तानियों को तलाशने का निर्देश दिया है. इसके बाद राजस्थान इंटेलिजेंस विंग की नींद उड़ गई है. 

राज्य सरकार ने विदेश पंजीयन कार्यालय से इन पाक नागरिकों के वर्तमान निवास स्थान की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को भी उपलब्ध करवाने में मदद मांगी है. राज्य सरकार ने एजेंसियों को यह भी निर्देश दिया है कि अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों पर निगरानी रखी जाए. साथ ही पाक नागरिकों को तलाशने के बाद वापस भिजवाने की व्यवस्था भी की जाए. केंद्र सरकार ने अवैध रूप से रहने वाले पाक नागरिकों की प्रत्येक माह सूची राज्य सरकार को उपलब्ध करवाने को कहा है. साथ ही अवैध रूप से रहने वाले पाकिस्तानियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. ऐसे पाक नागरिक जिन्हें राज्य में रहते हुए 7 वर्ष हो चुके हैं, उन्हें भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए निर्देशित किया जाएगा.

जयपुर : पाक विस्थापितों को नागरिकता के लिए राजस्थान सरकार का केंद्र को पत्र

रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकांश पाकिस्तानी देश के कई राज्यों का धार्मिक वीजा लेकर भारत आए और फिर वहां से राजस्थान पहुंच गए. ऐसे नागरिकों के राजस्थान में रहने का क्या उद्देश्य है, यह भी पूछा गया है? हालांकि कई पाकिस्तानी बिना सूचना दिए ही लौट गए और कई यहीं रह गए. प्रदेश में गत वर्ष पाक के लिए जासूसी करने के 4 प्रकरण दर्ज हुए और छह जासूस गिरफ्तार किए गए. इस वर्ष भी पाक के लिए जैसलमेर निवासी एक व्यक्ति को जासूसी के मामले में पकड़ा गया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें