बॉस की डांट से परेशान महिला ने उठाया ऐसा कदम जिसे जानकर रूह कांप जाएगी
- अपने बॉस से नाराज एक महिला ने ऐसा कदम उठाया जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. महिला के इस कदम से कंपनी को चंद घंटों में 9 करोड़ से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा.
जयपुर: अगर आप भी बॉस हैं और अपने से जूनियर को डांटते हैं तो सतर्क हो जाएं. बॉस की डांट से एक कर्मचारी ने इतना बड़ा कांड कर दिया कि आप सुनकर ही दंग रह जाएंगे. मामला थाइलैंड की एक ऑयल रिफायनरी का है. जानकारी के मुताबिक 38 साल की महिला कर्मचारी को अक्सर बॉस से डांट पड़ती थी. महिला कर्मचारी अपने बॉस की शिकायत और तनाव पैदा करने की आदत से इतना परेशान हो गई कि उसने एक दिन उस ऑयल रिफायनरी को ही उड़ा दिया जिसमें वो पिछले 9 सालों से काम कर रही थी.
जानकारी के मुताबिक महिला ने 29 नवंबर को कागज का एक टुकड़ा जलाया और फिर फ्लूल कंटेनर में उस जलते हुए कागज को फेंक दिया जिससे कुछ ही देर में पूरा का पूरा गोदाम आग की लपटो में घिर गया और धूं-धूं कर जल गया. मौके पर 40 से ज्यादा गाड़ियां पहुंची जिसने करीब चार घंटे की कड़ी मशकक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि गोदाम में हजारों गैलन तेल पड़ा था जो विस्फोट के साथ जला.
बाद में छानबीन में सारी सच्चाई सामने आ गई और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने तनाव में आकर ये कदम उठाया क्योंकि उसका बॉस उसे बहुत तंग करता था. पुलिस ने गोदाम मालिक से भी पूछताछ की जिसमें उन्होंने बताया कि महिला 9 सालों से उनके गोदाम में काम कर रही थी लेकिन उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि एक दिन वो महिला ऐसा कुछ कर गुजरेगी. महिला की इस हरकत की वजह से कंपनी को करीब 900,000 पाउंड यानी करीब 9 करोड़ रूपये का नुकसान उठाना पड़ा. इस घटना से गोदाम के आसपास के दस घरों में भी आग लग गई लेकिन गनीमत ये रही कि कोई हताहत नहीं हुआ.
अन्य खबरें
खुशखबरी! स्पाइसजेट ने जयपुर से इन शहरों के लिए शुरू की नॉन स्टॉप फ्लाइट्स, देखें लिस्ट
कैट-विक्की की शादी के बीच सुर्खियों में छाया राजस्थान का छोरा, अब हो रही चर्चा
कोराेना वायरस के वैरिएंट ओमिक्रॉन मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव, अस्पतालों से छुट्टी