विधानसभा उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही भाजपा-कांग्रेस ने कसी कमर
- विधानसभा के उपचुनाव के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग की ओर से तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने चुनावों के लिए कमर कस लिया है. बता दें राजस्थान के सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.

जयपुर: राजस्थान के सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद विधानसभा के उपचुनाव के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग की ओर से तारीखों के ऐलान के साथ ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने चुनावों के लिए कमर कस ली है. दोनों ही दलों ने तीनों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने के लिए चर्चाएं शुरू कर दी है. बता दें कि इन तीन में से 2 सीटों पर कांग्रेस जीती थी. जबकि राजसमंद से भाजपा की किरण माहेश्वरी विधायक थी. ऐसे में सत्तारूढ़ कांग्रेस के लिए चुनाव काफी अहम माना जा रहा है. साथ ही भारतीय जनता पार्टी इन चुनावों में कांग्रेस को हराकर यह साबित करना चाहती है कि कांग्रेस सरकार से राज्य की जनता खुश नहीं हैं.
बता दें कि उप चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी लगातार नजर रखे हुए हैं. वे सीधे अपने स्तर पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में ही वे उप चुनाव वाले क्षेत्रों के स्थानीय पदाधिकारियों और जन प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री निवास पर बुलाकर रणनीति पर चर्चा कर चुके है. मंगलवार को भी सीएम ने राजसमंद के लोगों के साथ चर्चा की थी. इन बैठकों में मुख्यमंत्री ने सभी को एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने और अपने उम्मीदवार को जिताकर सरकार को मजबूत करने के लिए कहा है.
बेंगलुरु से जयपुर आ रही फ्लाइट में महिला ने बच्ची को दिया जन्म, ऐसे कराई डिलीवरी
शुरू होंगे बड़े नेताओं के दौरे
उप चुनाव के क्षेत्रों में अब जल्द ही दोनों पार्टियों के बड़े नेताओं के दौरे शुरू होंगे. कांग्रेस ने तो पिछले दिनों चुरू जिले के लगते बीकानेर और चित्तौड़गढ़ के मातृकुण्डिया में सभा कर चुनावी आगाज का ऐलान कर दिया था. वहीं, अब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के दौरे भी इन जगहों के लिए तय होंगे.
सुजानगढ़ में सबसे ज्यादा मतदाता
बता दें कि तीन उप चुनाव में सबसे ज्यादा मतदाता सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में है. यहां से कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मास्टर भंवरलाल मेघवाल चुनाव जीतते आए हैं. उनके निधन के बाद अब यहां उप चुनाव हो रहा है. सुजानगढ़ में 2 लाख 74 हजार 792 मतदाता हैं. जबकि भीलवाड़ा की सहाड़ा विधानसभा में 2 लाख 54 हजार 400 और राजसमंद विधानसभा में 2 लाख 21 हजार 610 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
खाटूश्यामजी का लक्खी मेला शुरू, कोरोना नेगेटिव होने पर ही होंगे दर्शन
अन्य खबरें
बेंगलुरु से जयपुर आ रही फ्लाइट में महिला ने बच्ची को दिया जन्म, ऐसे कराई डिलीवरी
खाटूश्यामजी का लक्खी मेला शुरू, कोरोना नेगेटिव होने पर ही होंगे दर्शन
जीएसटी एन्टी इवेजन का बोगस फर्म पर एक्शन, 4.72 करोड़ की चोरी पकड़ी