जयपुर: एक और कंपनी का आरोप, आईपीएस मनीष ने हमसे भी ली थी 14 लाख घूस

Smart News Team, Last updated: Thu, 4th Feb 2021, 7:02 PM IST
  • आईपीएस मनीष अग्रवाल को बुधवार को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं, अब हाल ही में एक और कंपनी ने मनीष अग्रवाल पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है
घूस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर: आईपीएस मनीष अग्रवाल को बुधवार को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं, अब हाल ही में एक और कंपनी ने मनीष अग्रवाल पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. इस मामले में कंपनी के प्रतिनिधि का कहना है कि मनीष ने एक मामले में एफआर लगाने के एवज में 17 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. वहीं, अब एसीबी इन आरोपों की जांच-पड़ताल कर रही है. बता दें, मनीष को जयपुर-आगरा हाईवे का निर्माण करने वाली कंपनियों से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

मीडिया में चल रहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को मनीष अग्रवाल को एसीबी की विशेष कोर्ट-एक में पेश किया गया है. जहां से उन्हें 5 फरवरी तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. इसके अलावा आईपीएस मनीष और दलाल के पास से मिले पांच मोबाइल की एफएसएल ने जांच रिपोर्ट एसीबी को भेज दी है. एफएसएल ने जांच में कॉल लॉगिंग रिकॉर्ड रिकवर कर लिया है. कई मैसेज भी रिकवर किए हैं.

जयपुर: फ्लैट पर नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से दुष्कर्म, मामला दर्ज

बता दें कि कॉल डिटेल जांच में सामने आया है कि जिस दिन दलाल नीरज मीणा को एसीबी ने पकड़ा था, उस दिन दोपहर तक मनीष अग्रवाल से उसकी कई बार बातें हुई थीं. साथ ही मनीष दलाल को मैसेज कर बुलाने की बात कह रहे हैं. एसीबी की टीम एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी. मनीष के खिलाफ हाईवे बनाने वाली कंपनी के तीन प्रतिनिधि और दो थानेदार भ्रष्टाचार की शिकायत कर चुके हैं. एसीबी के जांच अफसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने मनीष से पूछताछ की. इसमें मनीष ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें