जयपुर: शिक्षा विभाग के अफसरों पर ACB का एक्शन, 45 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा
- शिक्षा संकुल में निर्माण कार्य का बिल पास करने की एवज में आरोपियों ने रिश्वत की डिमांड की थी. ACB ने AEN हरमीत सिंह और JEN रामप्रताप को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों की कार से 3 लाख 30 हजार रुपए भी मिले हैं.

जयपुर. सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने राजधानी जयपुर में बड़ी कार्रवाई की. ACB ने अपनी इस कार्रवाई में AEN और JEN को 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के मुताबिक, शिक्षा संकुल में निर्माण कार्य का बिल पास करने की एवज में आरोपियों ने रिश्वत की डिमांड की थी. ACB ने AEN हरमीत सिंह और JEN रामप्रताप को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि जब दोनों आरोपियों की कार की तलाश ली गई तो 3 लाख 30 हजार रुपए भी मिले. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट, जयपुर (ACB) के प्रभारी एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई. जेएलएन मार्ग पर स्थित शिक्षा संकुल परिसर में सोमवार देर रात तक यह कार्रवाई चली. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम AEN हरमीत सिंह व JEN रामप्रकाश है. दरअसल, दोनों आरोपी समग्र शिक्षा अभियान, शिक्षा संकुल जयपुर में कार्यरत हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी. यह शिकायत एक कांट्रेक्टर ने दर्ज करवाई थी.
दरअसल, ACB ने शिकायक का वैरीफिकेशन करने के बाद ट्रेप रचा. इसी के तहत सोमवार रात को आरोपियों ने रिश्वत की रकम लेकर पीड़ित को शिक्षा संकुल परिसर में बुलाया. लेकिन वहां पहुंचते ही पहले से तैनात दोनों अफसरों को डीएसपी सचिन शर्मा के नेतृत्व में टीम ने 45 हजार रुपयों की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला है कि दोनों ने विभाग के ही एक्जीक्यूटिव इंजीनियर और अन्य उच्चाधिकारियों के लिए कमीशन के रूप में रिश्वत ली है.
अन्य खबरें
जयपुर: कांग्रेस नेता सचिन पायलट के जन्मदिन से पहले 10 लाख पौधे लगाएंगे समर्थक
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल दस दिन की मौन साधना करने जयपुर पहुंचे
जयपुर में नहीं थम रहा पालतू कुत्तों का आंतक, अब 5 साल के बच्चे पर किया हमला