राजस्थान : गेस्ट टीचर भर्ती के लिए 31 अगस्त आवेदन की आखिरी तारीख, फुल डिटेल्स
- ग्रामीण क्षेत्रो में संचालित किए जा रहे सरकारी छात्रावासो में पढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में गेस्ट टीचर की भर्तियां आयी है . इसके लिए चयनित अनुभवी और सेवानिवृत्त अभ्यर्थियों को प्रति घण्टे की दर से मानदेय दिया जाएगा . आवेदन के लिए जयपुर स्थित उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (ग्रामीण) कार्यालय से सम्पर्क करें.

जयपुर. ग्रामीण क्षेत्रो में राजस्थान सरकार द्वारा संचालित सरकारी छात्रावासो में कोचिंग पढ़ाने के लिए गेस्ट टीचर भर्ती के आवेदन की आखिरी तारीख 31 अगस्त है. इन छात्रावासों में रह रहे कक्षा 9 से 12 के छात्रों को कठिन विषयों (गणित, विज्ञान, अंग्रेजी) की कोचिंग दिए जाने के लिए बतौर गेस्ट टीचर की भर्तीयां की जानी हैं.
उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर (ग्रामीण) के अरविन्द कुमार सैनी ने बताया कि विद्या सम्बल योजना के अन्तर्गत गेस्ट टीचर की भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जिले के सभी छात्रावासों के लिए अलग अलग आवेदन करना होगा. और चयनित अभ्याथियों को प्रतिघंटे की दर से मानदेय का भुगतान किया जायेगा.
CM अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री आवास पर फहराया तिरंगा, मोदी सरकार पर कसा तंज
जिला परिषद कार्यालय जयपुर के प्रथम तल स्थित उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर (ग्रामीण) कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. तुंगा, बस्सी, बांसखोह, जमवारामगढ, नायला, चाकसू, कोटखावदा, फागी, दूदू, गागराडू, फुलेरा, सांभरलेक, गोविन्दगढ, उदयपुरिया, अमरसर, राडावास, मनोहरपुर, शाहपुरा, पावटा, मैड, कोटपुतली, बनेठी, विराटनगर (ओबीसी) और विराटनगर (एसबीसी) शैक्षणिक सत्र 2021-22 के सेवनियमों में अंकित योग्यता को पूरा करने वाले इच्छुक अनुभवी सेवानिवृत कार्मिक एवं निजी अभ्यर्थी गेस्ट टीचर के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अन्य खबरें
बड़ा हादसा, जयपुर-अजमेर हाइवे पर ट्रेलर में लगी आग से कई सिलेंडर फटे, दो की मौत
जयपुर में दर्दनाक हादसा, फैक्ट्री की दीवार ढहने से चार लोगों की मौत
जयपुर-उदयपुर में फिर दौड़गी सिटी दैनिक सुपरफास्ट ट्रेन, इस दिन से शुरु होगी सेवा