जयपुर समेत 6 जिलों में आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय खोलने को मंजूरी
- राजस्थान के 6 जिलों में राजकीय आयुर्वेद एवं योग और प्राकृति चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय खोले जाएंगे. जयपुर के अलावा कोटा, सीकर, बीकानेर, भरतपुर और उदयपुर में आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय खुलने से युवाओं को रोजगार मिलेगा.

जयपुर: राजस्थान में जयपुर समेत 6 जिलों में राजकीय आयुर्वेद एवं योग और प्राकृति चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय खोले जाएंगे. जयपुर के अलावा कोटा, सीकर, बीकानेर, भरतपुर और उदयपुर में आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय खुलने से युवाओं को रोजगार मिलेगा. इन महाविद्यालयों की स्थापना के लिए मंजूरी दे दी गई है.
आयुर्वेद मंत्री डॉ रघु शर्मा के मुताबिक कोरोना महामारी के दौरान आयुर्वेद के महत्व को समझते हुए इस पद्धति के प्रचार-प्रसार पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इससे मिलने वाली सुविधाओं को विकसित करने की कोशिश में जुटी हुई है. डॉ शर्मा ने कहा कि आयुर्वेद विभाग में नई भर्तियों से इस पद्धति का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा.
जयपुर सर्राफा बाजार में 11 जून को जारी हुआ सोना चांदी का नया रेट, मंडी भाव
आयुर्वेद मंत्री डॉ रघु शर्मा के मुताबिक नए महाविद्यालयों के खुलने से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. महाविद्यालयों के खुलने की मंजूरी के बाद अब 778 शैक्षणिक और अशैक्षणिक पदों पर भर्तियों को भी स्वीकृति दी गई है.
पेट्रोल डीजल 11 जून का रेट: जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर में बढ़े दाम
डॉ रघु शर्मा का कहना है कि राजस्थान में मेडीट्यूरिज्म की संभावनाओं को देखते हुए धार्मिक और पर्यटन स्थनों पर ऐसे केन्द्रों की जल्द ही स्थापना होगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही डीपीआर बनाकर इन केन्द्रों को विकसित करने का काम किया जाएगा.
अन्य खबरें
सौम्या गुर्जर के निलंबन के बाद जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर बनीं शील धाभाई
जयपुर में लिफ्ट के बहाने युवती से गैंगरेप, देर रात पार्टी से लौट रही थी पीड़िता
जयपुर मेयर सौम्या गुर्जर और पार्षदों के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन करेगी भाजपा
जयपुर: बिना आधार कार्ड वाले 40 भिखारियों को दिया वैक्सीन का पहला डोज