गहलोत के मंत्री बोले- हेमा मालिनी बूढ़ी हो गईं, कैटरीना के गाल जैसी हों राजस्थान की सड़कें
- राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में पंचायती राज राज्य मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी और कैटरीना कैफ पर विवादित बयान देते हुए कहा कि हेमा मालिनी अब बूढ़ी हो गई हैं. मेरे क्षेत्र में सड़कें कटरीना कैफ के गालों की तरह होनी चाहिए.

जयपुर. राजनीतिक नेताओं का बॉलीवुड एक्ट्रेस पर दिए गए बयानों का सिलसिला राजनीतिक गलियारों में चलता रहता है. 2005 में लालू प्रसाद यादव के 'बिहार की सड़कें हो तो हेमा मालिनी जैसी' वाला बयान तो आपको याद ही होगा जिसने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थीं. अब बात हेमा मालिनी के गालों से चलकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के गालों पर आ अटकी है. दरअसल बुधवार को राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में पंचायती राज राज्य मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हेमा मालिनी अब बूढ़ी हो गई हैं. मेरे क्षेत्र में सड़कें कैटरीना कैफ के गालों जैसी होनी चाहिए.
बता दें कि मंत्री बनने के बाद बुधवार को राजेंद्र गुढ़ा पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे. जहां लोगों ने उनसे अपनी परेशानियां साझा की. जिसमें खराब सड़कों की भी शिकायतें आईं. इस पर मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने अफसर एनके जोशी से कहा कि सड़क हेमा मालिनी के गालों की तरह होनी चाहिए. इसके बाद वह रुक गए और आगे बोले कि हेमा मालिनी अब बूढ़ी हो गई हैं. इस पर उन्होंने जनता से पूछा कि आजकल कौन सी एक्ट्रेस हैं, इस पर लोगों ने कटरीना कैफ का नाम लिया. तो मंत्री ने कहा कि मेरे क्षेत्र में सड़कें कटरीना कैफ के गालों की तरह होनी चाहिए.
Corona Updates: जयपुर के एक स्कूल में 13 बच्चे पाए गए कोरोना संक्रमित, 29 नवंबर तक स्कूल बंद
नेताओं द्वारा फिल्म अभिनेत्रियों के गालों जैसी सड़क बनाने का बयान कोई नया नहीं है. मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के कैटरीना कैफ के गालों की तरह सड़के बनाने की चाहत पर जहां एक तरफ गांववासी ठहाके मारकर हस्ते नजर आए तो वहीं दूसरी तरह उनका यह बयान विवादों में आ गया. फिलहाल मंत्री जी का यह बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं तो विरोधी दलों के नेता उनके इस बयान को लेकर चुटकी लेते हुए दिख रहे हैं.
अन्य खबरें
अमेठी ढहने के बाद रायबरेली में भी टूटा गांधी का किला, कांग्रेस MLA अदिति सिंह BJP में
CM नीतीश का पेंशन पा रहे कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई राहत DR में की बढ़ोत्तरी
महंगी होगी ज्वैलरी, बढ़ने वाला है सोना-चांदी का दाम, जीएसटी बढ़ा सकती है सरकार
यूपी में महागठबंधन के आसार, RLD के बाद AAP हो सकती है सपा की साइकिल पर सवार