राजस्थान में बेरोजगारों को जिले में ही मिलेगा रोजगार, ये है गहलोत सरकार का प्लान

Smart News Team, Last updated: Mon, 22nd Nov 2021, 4:28 PM IST
  • राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार बेरोजगारों को जिला स्तर पर ही नौकरी-रोजगार देने की तैयारी कर रही है. जानिए कांग्रेस सरकार का क्या है प्लान.
फोटो- राजस्थान सीएम अशोक गहलोत

जयपुर. राजस्थान में बेरोजगार युवा समेत सभी लोगों के लिए अच्छी खबर है. अशोक गहलोत सरकार कुछ ऐसा प्लान कर रही जिसकी मदद से बेरोजगारों को अपने जिले में ही रोजगार का जरिया मिल जाए. इसके लिए कांग्रेस सरकार का फोकस है कि राजस्थान को इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित किया सके.

हाल ही में प्रदेश के तत्कालीन उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा था कि राजस्थान में कारोबार और निवेश की काफी संभावनाएं हैं. इसी को देखते हुए जिलों में सब डिवीजन यानी उपखंड स्तर पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं जिससे बड़ी संख्या में नौकरी-रोजगार के मौके पैदा हों जिनका लाभ प्रदेश के बेरोजगारों को मिले.

भारतीय डाक समेत कई सरकारी विभागों में निकली बंपर भर्तियां, यहां देखें डिटेल

क्या है अशोक गहलोत सरकार का फुल प्लान

अशोक गहलोत सरकार राज्य में विकास को तेजी देने के लिए औद्योगित गतिविधियों को लोकल जिला स्तर पर बढ़ावा देने की तैयारी में है. उद्योग विभाग ने इस संबंध में तैयारी भी पूरी कर ली है. सूबे के सभी जिलों में 137 ऐसे उपखंड हैं जहां औद्योगिक क्षेत्र नहीं है. ऐसे में राज्य सरकार पहले चरण में मार्च 2022 तक 100 उपखंडों में इंडस्ट्रियल एरिया बनाएगी जिससे हजारों बेरोजगारों को जॉब-रोजगार मिलेगा.

Rajasthan Cabinet Reshuffle: गहलोत सरकार मंत्रिमंडल विस्तार, पायलट गुट के पांच MLA अब मंत्री, फुल लिस्ट

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें