जयपुर: होटल इंडस्ट्रीज को बूस्टअप करने के लिए खाली पड़ी जमीन पर बनेंगे फ्लैट्स
- राजस्थान में होटल इंडस्ट्रीज को बूस्ट अप करने के लिए होटल की खाली पड़ी जमीन पर फ्लैट बनाए जाएंगे. जिससे होटल संचालक घाटा या इन्वेस्टमेंट की रकम को रिकवर कर पाएंगे.

जयपुर: राजस्थान में होटल इंडस्ट्रीज को बूस्ट अप करने के लिए प्रदेश सरकार खाली पड़ी जमीन पर फ्लैट्स बनाएगी. इस नए कांसेप्ट के तहत होटल की खाली पड़ी जमीन का इस्तेमाल कर फ्लैट्स बनाए जाएंगे जिसका पैसा होटल संचालक के खाते में ही जाएगा. इससे होटल संचालक अपने घाटे या इन्वेस्टमेंट की रकम को रिकवर कर सकें.
जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग बायलॉज की प्रोविजन के अनुसार ही इस नए कांसेप्ट को तैयार किया जा सकता है. पुराने बिल्डिंग बायलॉज के अनुसार ही इस कांसेप्ट में फ्लैट्स बनाने की अप्रूवल दी जाएगी. इस नए कांसेप्ट के तहत होटल इंडस्ट्रीज की खाली पड़ी जमीन का एरिया कम से कम 10 हज़ार वर्ग मीटर हो और सड़क की चौड़ाई 40 फीट हो. जिसमें जमीन का 35% हिस्सा भवन या प्लाट के लिए बनाए जाएंगे. इसका मकसद है की होटल संचालक अगर घाटे में है तो इस नए कांसेप्ट के तहत अपने इन्वेस्टमेंट को वह रिकवर कर सकेगा.
राजस्थान में इस तारीख से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक स्कूल, कॉलेज और कोचिंग
राज्य में इस तरह की कांसेप्ट को लागू करने के लिए नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने भी सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि बिल्डिंग बायलॉज के तहत एक कमेटी भी गठित की जाएगी. जो इस कांसेप्ट को एक नया रूप देगी. नए कांसेप्ट जिसे टाउन प्लैनिंग भी कहा जा रहा है, जिसका कोई नियम कायदा अब लागू नहीं हुए हैं. हालांकि, इतना तय माना जा रहा है कि मौजूदा बिल्डिंग बायलॉज में जो भी प्रोविजन है उसी प्रोविजन के अनुसार ही इस नए कांसेप्ट पर अमल किया जा सकता है.
अन्य खबरें
जयपुर में दर्दनाक हादसा, फैक्ट्री की दीवार ढहने से चार लोगों की मौत
सर्राफा बाजार 14 अगस्त का रेट: जयपुर, उदयपुर समेत इन शहरों में बढ़े सोने के रेट