राजस्थान में CISF की तर्ज पर RISF में होगी बंपर भर्ती ! दो हजार युवाओं को सरकारी नौकरी का मौका

Ruchi Sharma, Last updated: Mon, 28th Feb 2022, 5:12 PM IST
  • राजस्थान सरकार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के तर्ज पर राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल के गठन के लिए 2,000 सुरक्षाकर्मियों की भर्तियां करेगी. यह ऐलान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को विधानसभा में वार्षिक बजट पेश करते हुये कहीं.
RISF में होगी बंपर भर्ती

जयपुर. राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. राजस्थान सरकार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के तर्ज पर राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल के गठन के लिए 2,000 सुरक्षाकर्मियों की भर्तियां करेगी. यह ऐलान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को विधानसभा में वार्षिक बजट पेश करते हुये कहीं. उन्होंने राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम के लिये कई नयी घोषणायें कीं और उनकी सुरक्षा के लिये केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के तर्ज पर राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल के गठन की घोषणा की. उन्होंने बताया कि इसके लिये 2,000 सुरक्षाकर्मियों की भर्ती की जायेगी.

Bihar Budget: डिप्टी CM तारकिशोर ने किया 2 लाख 37 हजार 691 करोड़ का बिहार बजट पेश

सीआईएसएफ की तर्ज पर राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना की जायेगी. राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल (RISF) में 2000 कर्मियों की भर्ती होगी. हालांकि राजस्थान सरकार ने इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी करने को लेकर किसी भी की कोई जानकारी नहीं दी है. माना जा रहा है कि अक्टूबर-नवंबर में इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी हो सकता है.

UPHESC ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के 20 विषयों का परिणाम किया संशोधित, यहां चेक करें रिजल्ट

वहीं इसके अलावा राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर भर्ती परीक्षा 2020 अक्टूबर 2022 में आयोजिक करने वाला है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से फॉरेस्ट गार्ड (वनरक्षक) और फॉरेस्टर (वनपाल) पदों पर कुल 1128 वैंकेसी भरी जाएगी. लेकिन परीक्षा से पहले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा से पहले इस भर्ती में शामिल खाली पदों की संख्या बढ़ा सकता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें