जयपुर में ATS ने किया सटोरियों का भंडाफोड़, 11 लाख रुपये नकदी हुई बरामद

Smart News Team, Last updated: Wed, 11th Nov 2020, 7:40 PM IST
  • एटीएस ने सटोरियों द्वारा आईपीएल क्रिकेटर पर मैच लगाए जा रहे सट्टे के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. एटीएस की टीम ने जयपुर के आदर्श नगर, करणी विहार और गंगानगर के सूरतगढ़ में एक साथ तीन जगहों पर छापा मारा है.
एटीएस ने सटोरियों द्वारा आईपीएल क्रिकेटर पर मैच लगाए जा रहे सट्टे के कारोबार का भंडाफोड़ किया है

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सटोरियों ने बड़े पैमाने पर अपने पैर जमा लिये हैं. हाल ही में एटीएस ने सटोरियों द्वारा आईपीएल क्रिकेटर पर मैच लगाए जा रहे सट्टे के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. एटीएस की टीम ने जयपुर के आदर्श नगर, करणी विहार और गंगानगर के सूरतगढ़ में एक साथ तीन जगहों पर छापा मारा, इस दौरान एटीएस की टीम को सटोरिये मौके पर ही T20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए पाए गए. ऐसे में टीम ने बिना किसी देरी के त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए उन्हें एक साथ दबोच लिया.

इस बारे में बात करते हुए एडीजी अशोक राठौड़ के ने बताया कि उन्हें गंगानगर के सूरतगढ़ में सट्टा कारोबार चलाए जाने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद एटीएस की टीम ने मौके पर दबिश दी, जिसके बाद जयपुर में भी दो जगह सट्टा चलाए जाने का मामला सामने आया. ऐसे में एटीएस की टीम ने करणी विहार और आदर्श नगर इलाके में फ्लैटों पर दबिश दी और इस दौरान टीम ने करीब एक दर्जन से ज्यादा सटोरियों को धर दबोचा. टीम ने सटोरियों के पास से करीब 3 दर्जन से ज्यादा मोबाइल, आधा दर्जन लैपटॉप, कंप्यूटर, एलईडी समेत अन्य सट्टा उपकरण भी बरामद किए.

राजस्थान: दो सरकारी कर्मी सहित तीन व्यक्ति रिश्वत मामले में गिरफ्तार

एटीएस की टीम को सटोरियों के पास से करणी विहार इलाके और आदर्श नगर से करीब 11 लाख रुपए की नगदी बरामद हुई है. इसके साथ ही पुलिस के हाथ नोट गिनने की मशीन भी लगी है. एटीएस के चीफ अशोक राठौड़ के मुताबिक तीनों जगहों पर छापे के दौरान करीब 50 करोड़ से ज्यादा के सट्टे के कारोबार का हिसाब किताब भी मिला है. वहीं, मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुनील सेखानी,राहुल, रुपेश प्रजापत, रविंद्र, जितेंद्र,पवन, नारायण, सुशील कुमार और विमल खंडेलवाल हैं. बताया जा रहा है कि सटोरिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल के आईपीएल के आखरी फाइनल T20 मैच को लेकर सट्टा कारोबार चला रहे थे. बहरहाल एटीएस की टीम सभी सटोरियों से पूछताछ पर पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें