जयपुर से छिन सकती है भारत-वेस्टइंडीज वनडे मैच की मेजबानी, BCCI कर रहा विचार

Jayesh Jetawat, Last updated: Sun, 9th Jan 2022, 3:06 PM IST
  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच 9 फरवरी को होने वाले दूसरे वनडे क्रिकेट मैच की मेजबानी जयपुर से छिन सकती है. बीसीसीआई कोरोना के चलते भारत-वेस्टइंडीज ODI और टी-20 सीरीज में मैचों के वेन्यू कम करने पर विचार कर रहा है.
बीसीसीआई भारत-वेस्ट इंडीज सीरीज के मैचों के वेन्यू कम करने पर कर रहा विचार (फाइल फोटो)

जयपुर: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली अंतरराष्ट्रीय वनडे और टी-20 क्रिकेट सीरीज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. वेस्टइंडीज की टीम 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए अगले महीने भारत आएगी. ये मैच 6 फरवरी से 20 फरवरी के बीच खेले जाएंगे. ODI सीरीज का दूसरा मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 9 फरवरी को खेला जाना है. मगर बीसीसीआई कोरोना के खतरे के चलते मैच के वेन्यू घटाने पर विचार कर रहा है. ऐसे में जयपुर से एकदिवसीय मैच की मेजबानी छिन सकती है.

शेड्यूल के मुताबिक भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच 6 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इसके बाद 9 फरवरी को जयपुर और 12 फरवरी को कोलकाता में एक-एक वनडे मैच का आयोजन होगा. फिर 15 फरवरी को कटक, 18 फरवरी को विशाखापट्टनम और 20 फरवरी को तिरुवनंतपुरम में एक-एक टी-20 मैच का होगा. वेस्टइंडीज की टीम 1 फरवरी को भारत पहुंच जाएगी और अहमदाबाद में क्वारंटाइन रहेगी.

IPL 2022: लखनऊ टीम का प्रोमो होगा सबसे हटके, नजर आएगी अवधी संस्कृति और तहजीब

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश भर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए बीसीसीआई स्टेडियमों की संख्या घटाने पर विचार कर रहा है. ऐसे में दोनों सीरीज के तहत होने वाले कुल छह मैचों का 6 के बजाय 3 जगहों पर ही आयोजन किया जा सकता है. ताकि खिलाड़ियों और स्टाफ को बार-बार क्वारंटाइन नहीं रहना पड़े और संक्रमण का खतरा कम हो सके. 

माना जा रहा है कि जयपुर में होने वाले दूसरे वनडे मैच को अहमदाबाद शिफ्ट किया जा सकता है. हालांकि, बोर्ड अधिकारियों की ओर से आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. मगर मैचों के वेन्यू की संख्या का घटना तय है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें