जयपुर : कोरोना संक्रमितों को घर तक दवा पहुंचा रही है बाइक एम्बुलेंस सर्विस
- राजस्थान के जयपुर में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत भाई के एंबुलेंस सर्विस की शुरुआत की गई है इस बाइक एंबुलेंस से कोरोना संक्रमित ओं को उनके घर तक मुफ्त में दवाई पहुंचाई जा रही है. इस सर्विस के माध्यम से मरीजों के लिए एक कीट में 5 से 7 दिनों की मेडिसिन मुहैया कराई जा रही है.

जयपुर. जयपुर में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बाइक एम्बुलेंस सर्विस शुरू की गई है जो लोगों के घर तक दवा पहुंचा रहा है. कोरोना काल में इस बाइक एम्बुलेंस का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है. बाइक एम्बुलेंस सर्विस के जरिए कोरोना पीड़ितों को घर पर ही दवा मुहैया कराई जा रही है. इस सर्विस में कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत आने वाली सभी दवाएं एक ही आईआईटी में उपलब्ध कराई जा रही है. इस कीट में कड़ी 5 से 7 दिनों तक की दवाएं मौजूद रहती है. फलहाल राजधानी जयपुर में 20 हजार से भी ज्यादा कोरोना के सक्रिय मामले हैं. इनमें से ज्यादातर संक्रमित होम आईसोलेशन में हैं. फिलहाल राजधानी में लगातार संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में सभी मरीजों को घर तक दवा पहुंचाना सरकार के लिए चुनौती है.
मुफ्त में दी जा रही है दवाइयां
सरकार ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए हाल ही में राजस्थान में बाइक एंबुलेंस सर्विस की शुरुआत की है. इस सेवा की शुरु होने के बाद स्वास्थ्य विभाग को काफी सहूलियत मिल रही है. जयपुर के लगभग 25 थाना इलाकों में बाइक एंबुलेंस की मदद से कोरोना संक्रमितों को घर तक दवाइयां पहुंचाई जा रही है. सीएमएचओ डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमितों के लिए राज्य सरकार मुफ्त में दवाइयां दे रही है. उन्होंने बताया कि बाइक एंबुलेंस की मदद से मरीजों को घर पर ही मुफ्त में दवा मुहैया कराया जा रहा है.
बिना ब्याज 50 हजार का लोन दे रही गहलोत सरकार, आपको भी मिलेगा, ऐसे करें अप्लाई
समय की हो रही है बचत
सीएमएचओ डॉक्टर नरोत्तम शर्मा का कहना है कि बाइक एंबुलेंस सेवा के शुरू होने के बाद कम समय में ज्यादा काम हो रहा है. एंबुलेंस के जरिए न केवल मरीजों को दवाएं मुहैया कराई जा रही है. बल्कि जरूरत पड़ने पर अन्य सेवाएं भी मुहैया कराई जा रही है. इस सेवा के शुरू होने के बाद मरीजों को तत्काल मेडिसिन मिल रही है. साथ ही शहर के संकरी गलियों में बाइक एंबुलेंस के जरिए आसानी से मेडिसिन पहुंचाई जा रही है.
अन्य खबरें
बिना ब्याज 50 हजार का लोन दे रही गहलोत सरकार, आपको भी मिलेगा, ऐसे करें अप्लाई
नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप के ऑनलाइन आवेदन शुरू, हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपये
12 बार के असफल बोली के बाद 17 जनवरी को फिर अगस्ता हेलीकॉप्टर की होगी नीलामी
अलवर कांड की जांच सीबीआई को सौंपेगी राजस्थान सरकार, CM गहलोत का फैसला