जयपुर: एलिवेटेड रोड पर रैलिंग के टकराई बाइक, 40 फीट नीचे गिरकर युवक की हुई मौत

Smart News Team, Last updated: Tue, 2nd Mar 2021, 7:59 PM IST
  • शहर में आए दिन रोड एक्सिडेंट बढ़ते जा रहे हैं, जिसकी वजह से लोग जान गंवार रहे हैं. मंगलवार को तेज रफ्तार बाइक एलिवेटेड रोड की रैलिंग से टकरा गई. इस हादसे में 26 साल के नरेंद्र सिंह की मौत हो गई.
फाइल फोटो

जयपुर. शहर से लगातार सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं. अब हाल ही में, अजमेर रोड स्थित एलिवेडेट रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार बाइक रैलिंग से टकरा गई, जिसके बाद युवक 40 फीट नीचे गिर गया. जिसके बाद पीछे आ रहे दोस्त ने युवक को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती करवाया. हालांकि, उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई.

बता दें कि घटना उस समय हुई जब वह बाइक चलाते समय पीछे से आ रहे अपने दोस्तों को देख रहा था, तभी उसकी बाइक का बैलेंस बिगड़ गया. इस घटना में 26 साल के मानसरोवर में रहने वाला नरेंद्र सिंह प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है. रविवार देर रात वह अपने दो दोस्तों ओशो यादव और गजेन्द्र निवासी के साथ चाय पीने एमआई रोड आ रहे थे.

बजट पेश करते हुए CM गहलोत ने की भूल, नहीं पढ़ा बजट का 1 पेज, अगले दिन किए ये ऐलान

तीनों युवक अलग-अलग बाइक पर सवार थे और निर्माण नगर की तरफ से एलिवेटेड पर चढ़कर अजमेर पुलिया की ओर आ रहे थे. हालांकि, इस दौरान सुशीलपुरा नाले के थोड़ा आगे नरेन्द्र बाइक चलाते समय पीछे से आ रहे दोस्तों को देखने लगा तो उसकी बाइक का बैलेंस बिगड़ गया. इससे उसकी मोटर साइकिल एलीवेटेड रोड के डिवाइडर से जोरदार टकरा गई. टक्कर लगते ही वह एलिवेटेड रोड से नीचे गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद उसके दोस्त एलिवेटेड रोड से नीचे उतरे और नरेन्द्र को अस्पताल लेकर पहुंचे. हालांकि, इस दौरान नरेन्द्र ने दम तोड़ दिया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें