जयपुर में चेन स्नैचरों का बढ़ा आतंक, बाइक सवार बदमाशों ने तोड़ी महिला की चेन
- मालवीय नगर इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली. यह घटना सुबह के समय हुई.

जयपुर: शहर में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस की सख्ती के बाद भी शहर में चेन स्नैचिंग की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं. चेन स्नैचरों के आतंक से आम लोग घबराए हुए हैं. बता दें, हाल ही में मालवीय नगर इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर एक महिला के गले से सोने की चेन तोड़ ली. हालांकि, गनीमत रही कि इस घटना में महिला को ज्यादा चोट नहीं आई.
दिनदहाड़े हुई इस घटना की सूचना महिला ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन बाइक सवार बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा. मामले को लेकर महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
हाथ से मोबाइल छीनकर भाग रहे चोर को बहादुर महिला ने बाइक से गिराया
वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि सुधा सागर कॉलोनी मालवीय नगर में रहने वाले प्रशांत जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. दरअसल, प्रशांत जैन की मां सुबह मंदिर से घर लौट रही थी. इसी दौरान सेक्टर-4 मालवीय नगर में दो बाइक सवार बदमाशों महिला के पीछे लग गए. घबराई महिला तेजी से चलने लगी.
तभी बदमाशों ने झपट्टा मारकर महिला के गले से सोने की चेन तोड़ ली. घटना के दौरान महिला सड़क पर गिर गई. जिसके बाद वह शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा करने लगीं. लेकिन बाइक सवार बदमाश तेजी से आंखों से ओंझल हो गए. घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाले, हालांकि, वह चोरों को पकड़ नहीं पाए. इसके बाद से ही पुलिस दोनों चेन स्नैचरों की तलाश कर रही है.
शहर में चोरों का आतंक, लाखों रुपए के गहने और नकदी पर किया हाथ साफ
अन्य खबरें
राजस्थान में कोरोना का कहर, नए मरीजों की संख्या 500 के करीब पहुंची
जयपुर कमिश्नरेट पुलिस की ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, चार तस्कर गिरफ्तार
नवजीवन क्रेडिट कोऑपरेटिव घोटाले में मुख्य आरोपियों की 4 लग्जरी कार SOG ने पकड़ा
पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के कारण अब हवाई सफर भी होगा महंगा