जयपुर: बाइक सवार बदमाशों ने युवक से छीना मोबाइल, मामला दर्ज

Smart News Team, Last updated: Mon, 8th Feb 2021, 5:54 PM IST
  • जयपुर में बदमाशों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. हाल ही रात के 8 बजे युवक से बाइक सवार बदमाशों ने फोन छीन लिया.
बाइक सवार बदमाशों ने युवक से छीना मोबाइल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर में चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. दिन दहाड़े और सड़क चलते लोगों से बदमाश उनका फोन, कभी सोने की चैन तो कभी कीमती सामान झपट लेते हैं. हालिया मामला बनीपार्क इलाके का है. यहां पर बाइक सवार बदमाश झपट्टा मारकर एक युवक से मोबाइल छीनकर ले गए. जिसके बाद युवक ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए नाकाबंदी कराई, लेकिन बाइक सवार बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा.

इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि मोबाइल स्नेचिंग की वारदात उद्योग नगर सीकर हाल बनीपार्क निवासी मधुसुदन के साथ हुई. घटनाक्रम के मुताबिक, शनिवार रात करीब साढ़े 8 बजे वह पीतल फैक्ट्री पर पैदल-पैदल मोबाइल पर बात करते हुए घर लौट रहा था, इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए.

लाइसेंस बनवाना हुआ बेहद आसान, अब DL के लिए नहीं देना होगा ड्राइविंग टेस्ट

जिसके बाद बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया. शोर मचाकर पीछा करने पर बदमाश तेजी से आंखों से ओंझल हो गए. पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालने के साथ बाइक सवार मोबाइल स्नेचरों की तलाश कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें