राजस्थान में फिर बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा, 189 प्रवासी पक्षी कुरजां की मौत
- राजस्थान के जोधपुर में मरे मिले प्रवासी कुरजां पक्षी में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. अभी तक 189 पक्षियों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद सभी पोल्ट्री फार्मों की जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही लोगों को हिदायत दी गई है कि जहां मरे पक्षी देखें वन विभाग को सूचना दें.

जोधपुर. राजस्थान में फिर से बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ने लगा है. जनवरी में 3321 पक्षियों की मौत के बाद फिर से जोधपुर में प्रवासी पक्षी कुरजां के 189 शव मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं, भोपाल से मृतक पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद से प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. जोधपुर कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने तत्काल सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करके बर्ड फ्लू रोकने के लिए सभी आवश्यकर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
पक्षियों के शव मिलने के बाद भेजे गए भोपाल सैंपल
जोधपुर के कापरड़ तालाब के पास 189 प्रवासी पक्षी कुरजां के शव मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने पक्षियों का पोस्टमार्टम करके उनके सैंपल को भोपाल के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑप हाई सिक्योरिटी एनिमल डीजीज इंडियन वेटेरीनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट भेज दिए थे. जिसकी रिपोर्ट में पक्षियों में एवीयन इंफ्लुएंजा वायरस होने की पुष्टि हुई है.
गहलोत सरकार ने किया 24 अधिकारियों का ट्रांसफर, 15 आईएएस, 4 IPS और दो RAS, देखें लिस्ट
वैज्ञानिक विधि से होगा पक्षियों का अंतिम संस्कार
उपवन सरंक्षक रमेश कुमार मालपानी ने बताया कि पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद कलेक्टर के निर्देश के बाद केंद्र सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार वैज्ञानिक विधि से पक्षियों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.
जयपुर के चिड़ियाघर में पर्यटकों का प्रवेश बंद
जोधपुर के बाद जयपुर के चिड़ियाघर में 4 पक्षियों की मौत के बाद चिड़ियाघर आमजन के लिए बंद कर दिया गया है. इन पक्षियों के सैंपल भी भोपाल भेजे गए हैं. साथ ही चिड़ियाघर में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवा दिया गया है.
जनवरी में बर्ड फ्लू की वजह से मारे गए 3321 पक्षी
जनवरी में भी प्रदेश में बर्ड फ्लू का प्रकोप था, जिसकी वजह से 16 दिन में ही 3321 पक्षियों की मौत हुई थी. अभी तक सबसे अधिक पक्षियों की मौत यानी 508 सिर्फ जयपुर में हुई है. अब प्रशासन ने पक्षियों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया है. साथ ही मृत पक्षियों के निस्तारण के लिए सख्ती से सावधानी बरतने को कहा गया है.
अन्य खबरें
कानपुर में मिले 15 नए जीका के मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 123, प्रशासन अलर्ट
UPSC पास कैसे करना है ये तो सब बताते हैं, फेल कैसे होते हैं इस IAS ने बताया
VIDEO: भगवान भरोसे जनता की सुरक्षा, ड्यूटी पर तैनात पुलिस दिन में भर रही खर्राटे