राजस्थान में यहां बीजेपी और कांग्रेस 70 साल से एक ही जगह फहरा रहे तिरंगा
- राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस और बीजेपी ने 70 साल पुरानी अनूठी परंपरा को निभाते हुए बड़ी चौपड़ में तिरंगा फहराया. कार्यक्रम में परंपरा निभाते हुए कांग्रेस ने पहले और बीजेपी ने बाद में ध्वजारोहरण किया. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत, पीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया मौजूद रहे.

जयपुर. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान कई स्थानों पर तिरंगा फहराया गया. इस बीच जयपुर के बड़ी चौपड़ में 70 साल पुरानी परंपरा को निभाते हुए बीजेपी और कांग्रेस ने एक ही जगह तिरंगा फहराकर आजादी का पर्व मनाया. इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक रफीक खान और बीजेपी से नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, सांसद रामचरण बोहरा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. एक-दूसरे के विरोधी होने के बाद भी हर साल पक्ष और विपक्ष के दोनों दल बड़े उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं और आजादी के इस महापर्व को मनाते हैं.
परंपरा को निभाते हुए कांग्रेस ने पहले किया झंडारोहण
बड़ी चौपड़ पर 70 सालों से जारी इस अनूठी परंपरा में सत्ता में काबिज कांग्रेस ने पहले झंडारोहण किया. जिसके बाद विपक्षी दल बीजेपी ने तिरंगा फहराया. इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि इसका आयोजन दोनों दलों की जिला टीम करती हैं. इस कार्यक्रम में तिरंगा फहराने के 'कोड ऑफ कंडक्ट' का भी पालन किया जाता है. जिसके अनुसार, पहले सत्ता और फिर विपक्ष पार्टी के नेता ध्वजारोहण करते हैं. इस दौरान दोनों के मंच भी एक-दूसरे की विपरीत दिशा में बनाए जाते हैं.
राजस्थान में इन टीचरों के लिए खुशखबरी, अब ट्रांसफर को कर सकते हैं आवेदन
रोचक तरीके से बनता है कार्यक्रम का मंच
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में सत्ता पक्ष के लिए बनाया गया मंच रामगंज चौपड़ की तरफ बनता है. वहीं, विपक्ष दल का मंच सांगानेरी गेट की तरफ बनाया जाता है. इस कार्यक्रम में सत्ता पक्ष की ओर से राजस्थान सीएम और विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष ही ध्वजारोहण करते हैं. इस दौरान दोनों दल के राज्य स्तर के शीर्ष के नेता , विधायक सांसद समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहते हैं.
अन्य खबरें
राजस्थान में इन टीचरों के लिए खुशखबरी, अब ट्रांसफर को कर सकते हैं आवेदन
गहलोत सरकार ने कर्मचारियों के ट्रांसफर पर रोक में दी छूट को 15 सितंबर बढ़ाई