REET पर BJP का हंगामा, विधानसभा स्पीकर बोले- कभी सत्ता में आओगे तो तकलीफ होगी
- राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधयकों ने रीट एग्जाम लीक की जांच सीबीआई से कराने को लेकर सदन में हंगामा किया. जिसके बाद स्पीकर सीपी जोशी ने बीजेपी विधायकों को नसीयत देते हुए कहा कि कभी सत्ता में आओगे तो तकलीफ होगी. संसदीय परंपरओं कि अवहेलना ना कीजिए.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक REET Exam पेपर लिक की जाँच सीबीआई से कराने के लिए मांग को लेकर सदन में हंगामा किया. सदन में बीजेपी विधायकों द्वारा किए जा रहे शोरशराबे से नाराज होकर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने भाजपा नेताओं को नसीयत दी. सीपी जोशी ने कहा कि कभी सत्ता में आओगे तो तकलीफ होगी. संसदीय परंपरओं कि अवहेलना ना कीजिए. जिस तरह से आप लोग सदन के नियम तोड़ रहे है, यह संसदीय परंपराओं की अवहेलना है. साथ ही कहा कि संसदीय व्यवस्थानों में गलत परंपरा नहीं डाले.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में आज 5 बजे जवाब दे सकते है. वहीं अगर बीजेपी की तरफ से विधानसभा में विरोध प्रदर्शन जारी रहता है तो ऐसे में सीएम गहलोत से पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया सदन में संबोधन करने की कम संभवना ही है. दरअसल बीजेपी सदन के शुरू होने के पहले से ही रीट पेपर लीक की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रही है. जिसको लेकर बीजेपी विधायक सदन में भी मांग को लेकर हंगामा कर रहे है.
नौकरी की तलाश में जयपुर आए युवक को नंगा कर दौड़ाया, बेल्ट से पीटा, ये है मामला
रीट पेपर लीक की जांच सीबीआई से कराने के लिए राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया शुरुआत से कर रहे है. सतीश पुनिया का कहना है कि सीबीआई जांच की मांग बरकरार रहेगी. राज्य में भ्रष्टाचार है. गहलोत सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है. साथ ही पुनिया ने खा कि सरकार पेपर लीक मामले में शामिल बड़े बड़े मगरमच्छों को बचा रही है.
एक तरफ जहां बीजेपी विधायक रीट पेपर लीक की जांच सीबीआई से कराने की कर रहे है, वहीं दूसरी तरफ से शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और शांति धारीवाल ने सीबीआई जांच कराने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में है, इसलिए सीबीआई जांच नहीं करा सकते है.
अन्य खबरें
नौकरी की तलाश में जयपुर आए युवक को नंगा कर दौड़ाया, बेल्ट से पीटा, ये है मामला
जयपुर के शाहपुरा इलाके में भीषण सड़क हादसा, 4 पुलिसकर्मियों सहित 1 कैदी की मौत
जयपुर से शेखावाटी-गंगानगर के बीच जल्द शुरू होगी लग्जरी बस, जानें जरूरी जानकारी
जयपुर हिजाब विवाद: बुर्का पहनकर निजी कॉलेज पहुंची छात्रा, रोकने पर किया हंगामा