ED दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे BJP सांसद किरोड़ी लाल मीणा, बोले- REET पेपर लीक की CBI जांच हो
- जयपुर में ईडी दफ्तर के बाहर गुरुवार को BJP सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने रीट पेपर लीक मामले को लेकर धरने पर बैठे. इस दौरान उन्होंने रीट परीक्षा पेपर लीक की जांच सीबीआई से कराने की मांग की.

जयपुर. राजस्थान में REET परीक्षा का पेपर लीक होने को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. एक तरफ जहां भाजपा विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को घेर रही है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सांसद डा. किरोड़ी लाल मीणा ने गुरुवार को जयपुर स्थित ईडी के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान मीणा ने कहा कि रीट को आयोजित करने वाले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जरौली को बर्खास्त किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने रीट पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की.
मीणा ने ईडी दफ्तर के सामने धरना देने के दौरान कहा कि राज्य सरकार ने एसओजी को जांच सौपी है. इस मामले में सरकार में शामिल बड़े लोग शामिल है. ऐसे में सीबीआई को जांच सौपी जानी चाहिए. वहीं मीणा इस पूरे मामले पर मणि लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कराने आईडी पहुंचे थे. उल्लेखनीय है कि पिछले साल सितंबर महीने में रीट परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. जिसके बाद से ही भाजपा इसकी जांच सीबीआई से कराने कि मांग कर ही है.
जयपुर की सड़क पर पहली CNG बस हुई रवाना, संचालन के लिए कोटा रूट पर भेजा
रीट पेपर लीक होने पर सीएम गहलोत ने परीक्षा को रद्द कर दिया है. सीएम गहलोत ने बताया कि इस बार के बजट स्ट्रा में नकल विरोधी कानून पारित करवाया जाएगा. इस कानून में नकल और पेपर लीक करवाने वालों के खिलाफ सजा का प्रावधान होगा. साथ ही बताया कि रीट लेवल एक का पेपर रद्द नहीं होगा. इस साल रीट लेवल एक में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी.
अन्य खबरें
जयपुर की सड़क पर पहली CNG बस हुई रवाना, संचालन के लिए कोटा रूट पर भेजा
जयपुर में आयुर्वेदिक डॉक्टरों का प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी, ये हैं मांग
जयपुर में फिल्मी बैंक लूट, गन पॉइंट पर 15 लाख लूटकर कर्मचारी की स्कूटी से भाग गए बदमाश
राजस्थान में मंगलवार से बदलेगा मौसम, जयपुर समेत तीन संभागों में बारिश का अलर्ट