मूक बधिर नाबालिग गैंगरेप: BJP का पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Fri, 14th Jan 2022, 10:43 AM IST
  • बीजेपी ने अलवर मूक बाधिर नाबालिक गैंगरेप की पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए राजस्थान सरकार के खिलाफ सड़क और सोशल मीडिया पर मोर्चा खोला है. साथ ही पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए बीजेपी सभी जगह पर आवाज उठा रही है.
बीजेपी ने अलवर मूक बाधिर नाबालिक गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोला

जयपुर (वार्ता). राजस्थान के अलवर में मूक बाधिर नाबालिक के साथ हुई समूहिर दुष्कर्म के मामले मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत सरकार को घेरने के लिए सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उठा रही है. साथ ही बीजेपी पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए बीजेपी कांग्रेस सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है. इसके लिए बीजेपी ने गुरुवार को राजस्थान की निर्भया मांगे इंसाफ हैशटैग अभियान चलाया. जिसकी शुरुआत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने ट्वीट कर किया. इनके साथ ही बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी ट्वीट कर गहलोत सरकार को घेरा.

सतीश पूनियां ने ट्वीट कर लिखा कि अपराधों के मामले में शांत कहे जाने वाले प्रदेश राजस्थान की मिसाल पूरे देश में दी जाती थी. लेकिन कांग्रेस सरकार की अनदेखी से यहां की महिलाएं एवं बच्चे बिल्कुल सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के अपराध में राजस्थान पूरे देश में अव्वल है और अशोक गहलोत महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल हैं.

Corona को लेकर CM गहलोत का दावा, राजस्थान में 90 फीसदी लोगों में मिली एंटीबॉडी

सतीश पूनियां ने कहा कि कांग्रेस शासन में पिछले तीन वर्षों में राजस्थान में जिस तेजी से महिला अपराध बढ़े हैं और अशोक गहलोत ने अपनी कुर्सी की सुरक्षा के चक्कर में अपना मुंह फेर लिया है. प्रदेश 'अपराधिस्थान' बन चुका है, यहां मूक-बधिर नाबालिग बालिका भी सुरक्षित नहीं है. अलवर की वारदात से राजस्थान कलंकित और शर्मसार है.

सतीश पूनियां ने ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर उनके 23 मार्च 2017 के ट्वीट को लेकर भी पलटवार करते हुए कहा कि गहलोत अपने ट्वीट पर ही गौर फरमायें, राजस्थान के शांतिदूत अशोक गहलोत, कुछ करिये वरना गद्दी छोड़िये, आप अब तक के सबसे नाकारा शासक साबित होंगे और राजस्थान में कांग्रेस की अंतिम सरकार के साक्षी भी बनेंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें