किरोड़ी लाल मीणा का आरोप REET EXAM में आंसर शीट हुई थी लीक, सरकार रद्द करे परीक्षा

जयपुर.रविवार को भाजपा राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने REET2021 परीक्षा एक बार फिर को रद्द करने की मांग को दोहराया. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि शिक्षकों के लिए हाल ही में आयोजित राजस्थान पात्रता परीक्षा REET2021 का प्रश्नपत्र लीक होने के साथ – साथ उत्तर पुस्तिका भी लीक हो गई थी. इसका पर्याप्त सबूत उपलब्ध है. मीणा ने कहा कि यह रिट उम्मीदवारों की मांग है कि परीक्षा रद्द कर दी जानी चाहिए और सीबीआई जांच का आदेश दिया जाना चाहिए.
भाजपा राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने उन्होंने आरोप लगाया कि सवाई माधोपुर जिले में परीक्षा से पहले न केवल रीट परीक्षा का प्रश्न पत्र बल्कि उत्तर पुस्तिकाएं भी लीक हो गईं. परीक्षा केंद्रों से प्रश्न पत्र लीक हो सकते हैं लेकिन उत्तर पुस्तिका माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के बिना मिलीभगत के नहीं हो सकता. इस बात के पर्याप्त सबूत उपलब्ध हैं कि परीक्षा शुरू होने से पहले पेपर और उत्तर पुस्तिका दोनों लीक हो गए थे.
दरअसल राजस्थान में बीते रविवार 26 सितंबर को 30,000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसके लिए करीब 16.5 लाख उम्मीदवारों ने किया आवेदन किया था. लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र लीक हो गया था. परीक्षा के दो दिन बाद राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग के एक आरएएस(Rajasthan Administrative Service)अधिकारी,दो आरपीएस(rajsthan police service) अधिकारी को परीक्षा में अनियमितताएं और लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया था. साथ ही रीट परीक्षा प्रश्नपत्र लीक में सलिप्त रहने के आरोप में एक हेड कांस्टेबल, दो कांस्टेबल और एक दर्जन से अधिक कर्मियों को अभी तक निलंबित किया जा चुका है.
अन्य खबरें
REET नकल मामला: एक्शन में गहलोत सरकार, रातों रात 37 RAS अधिकारियों का ट्रांसफर
REET Exam 2021 में चीटिंग को लेकर राजस्थान सरकार सख्त, 1 SDM, 2 DSP भी सस्पेंड