RSS नेता के खिलाफ केस दर्ज होने पर BJP ने ACB और कांग्रेस को घेरा

Smart News Team, Last updated: Thu, 1st Jul 2021, 9:35 PM IST
  • सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्रजर समेत बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि को गिरफ्तार कर लिया.
आरएसएस नेता निंबाराम के खिलाफ दर्ज मुकदमें के बाद भाजपा का एसीबी और कांग्रेस पर हमला. 

राजस्थान कांग्रेस और बाजपा के बीच खींचातानी लगातार चली जा रही है. इस बार मामला एसीबी से जुड़ा है. दरअसल एसीबी ने आरएसएस नेता निंबाराम के खिलाफ रिश्वतखोरी का मामला दर्ज कर किया है. जिसके बाद उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कांग्रेस के साथ-साथ एसीबी कटघरे में खड़ा कर दिया है. 

भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक कान्फ्रेंस के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ निंबाराम की गिरफ्तारी पर बोले एसीबी का उद्देश्य संघ को बदनाम करने और दिल्ली में बैठे कांग्रेस के आलाकमान को खुश रखना है. ACB ने संघ नेता को सीआरपीसी धारा 41(1) की मूल आधारों के बिना ही गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं राजेन्द्र राठौड़ ने राजस्थान सरकार पर भी उंगली ऊठाई और कहा कि इस पूरे मामले में गहलोत सरकार गलत तरीके से संघ नेता को जोड़ने की कोशिश कर रही है.

गहलोत के मंत्री का विवादित बयान- बिना रिश्वत काम नहीं करते पटवारी-तहसीलदार

बता दें कि यह पूरा मामला जयपुर ग्रेटर नगर निगम की निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर की गिरफ्तारी से जुड़ा है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने राजाराम गुर्रजर समेत बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद एसीबी ने इस मामले में संघ नेता के जुड़े होने की बात कही और निंबाराम के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली.

जयपुर में आईपीएस परिवार से ठगी, एड्रेस के झांसे में लेकर मोटी रकम लूटी

वहीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी सरकार को फटकार लगा दी. पूर्व सीएम ने कहा कि गहलोत सरकार जनता का घ्यान असल मुद्दों से भटकाने के लिए सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल भाजपा और आरएसएस को बदनाम कर रही है. वहीं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि अगर कांग्रेस के पिछले कामों पर ध्यान दिया जाए तो पार्टी भाजपा को झूठे मामलों में फंसाने का काम हमेशा से करती आ रही है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें