प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ BJYM ने किया प्रदर्शन, लाठीचार्ज में कई कार्यकर्ताओं को आई चोट

जयपुर. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट सर्किल पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की नोक-झोंक भी हुई. मामला बढ़ने पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया जिसमें कई कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं.
जानकारी के अनुसार झालावाड़ जिले में वाल्मीकि समाज के युवक की निर्मम हत्या और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे गैंगरेप के विरोध में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन किया. बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए झालावाड़ में निर्मम हत्या का शिकार हुए वाल्मीकि समाज के परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक मदद दी जाने और गैंगरेप के अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की गई. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठी हुई जिससे कोरोना का प्रोटोकॉल भी टूटता नजर आया.
RSMSSB पटवारी एग्जाम की नई डेट रिलीज, 15 जुलाई से नए कैंडिडेट्स भर सकेंगे फॉर्म
_1625825539290.jpeg)
17 जुलाई से यात्री भर सकेंगे जयपुर से सूरत तक की उड़ान, रेडी हुआ शेड्यूल
इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ हल्की नोकझोंक हुई. इसके बाद जब मामला गर्म हुआ तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ना शुरू किया जिसके बाद पुलिस और कार्यकर्तओं के बीच हाथापाई हुई. हाथापाई के दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज में विक्रम सिंह, आशीष चोपड़ा, राजकुमार बिंवाल को चोट आई जिन्हें SMS अस्पताल रेफर कर दिया है.
जयपुर: एनीडेस्क एप के जरिए साइबर ठगों ने उड़ाए 1 लाख, झारखंड से आरोपी अरेस्ट
बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि ढाई साल से प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार खराब हो रही है. प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं ने कहा कि विरोध प्रदर्शन की शुरुआत जयपुर से की गई है लेकिन यदि सरकार नहीं जागी तो प्रत्येक जिला मुख्यालय पर इस प्रकार के विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित कई भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को निंदनीय बताया है.
बढ़ता अपराध लोकतंत्र की दुहाई देने वाली गहलोत सरकार की विफलता का सबसे बड़ा पैमाना है। झालरापाटन में दलित युवक कृष्णा वाल्मीकि की पिट पिट कर हत्या और अपराधियों का बेखौफ घूमना और इस मामले पर शांतिपूर्ण ज्ञापन देने गए भाजयुमो के कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज निंदनीय है। pic.twitter.com/OOWcGoaAva
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) July 9, 2021
अन्य खबरें
17 जुलाई से यात्री भर सकेंगे जयपुर से सूरत तक की उड़ान, रेडी हुआ शेड्यूल
Jobs: राजस्थान पुलिस में SI पदों के लिए भर्तियां, आवेदन में कुछ ही दिन बाकी
जयपुर: एनीडेस्क एप के जरिए साइबर ठगों ने उड़ाए 1 लाख, झारखंड से आरोपी अरेस्ट
RSMSSB पटवारी एग्जाम की नई डेट रिलीज, 15 जुलाई से नए कैंडिडेट्स भर सकेंगे फॉर्म