अयोग्य व्याख्याताओ के कार्यमुक्ति के बावजूद छात्रों द्वारा परीक्षाओं का बहिष्कार

Smart News Team, Last updated: Tue, 6th Apr 2021, 1:22 PM IST
  • राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट में चल रहे विवाद के बीच उच्च शिक्षा विभाग ने कथित अयोग्य व्याख्याताओं को कार्यमुक्त कर दिया है.
राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट (फाइल तस्वीर)

जयपुर: राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट में 16 दिन से चल रहे विवाद के बीच उच्च शिक्षा विभाग ने कथित अयोग्य व्याख्याताओं को कार्यमुक्त कर दिया है. कार्यमुक्त किए तीनों व्याख्याताओं को कॉलेज आयुक्तालय में उपस्थित दर्ज कराने के लिए कहा गया है. उच्च शिक्षा विभाग ने तीनों व्याख्याताओं को एपीओ करने की प्रक्रिया जारी की है. लेकिन छात्र लिखित सहमति पर अड़े हुए है. ऐसे में छात्रों का विरोध-प्रदर्शन जारी रहा.

सरकार ने कोर्ट में किया शपथ पत्र, कम्प्यूटर शिक्षा के लिए लगेगी गेस्ट फैकल्टी

छात्र धरने पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है और परीक्षाओं का भी बहिष्कार कर रहे है. छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कॉलेज आयुक्त ने छात्रों से वार्ता की, लेकिन छात्र लिखित पत्र मांगने लगे. छात्रों का कहना है कि हटाए गए व्याख्याताओं को वेतन भुगतान स्कूल से हो रहा है, ऐसे में आशंका है कि कही फिर से इन हटाए गए व्याख्यताओं को फिर से यहां लगा दिया जाएगा. इस पर छात्रों का कहना है कि लिखित में सहमति पत्र नहीं देने तक विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं कॉलेज आयुक्त संदेश नायक ने कहा कि जिन व्याख्याताओं की नियुक्ति पर विवाद था, उन्हें हटा दिया गया है. अब छात्रों को परीक्षाएं देने के लिए आना चाहिए.

अटकी भर्तियों को लेकर एक्शन में शिक्षा मंत्री, सरकार को देंगे रिपोर्ट

विधायक सराफ ने सीएम को लिखा पत्र

पूर्व मंत्री एवं मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. सराफ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि स्कूल को कला एवं संस्कृति विभाग को स्थानांतरित करने, रिक्त पद भरने की मांग की है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें