जयपुर: तीन सूने मकानों में चोरों ने डाला डाका, तलाश में जुटी पुलिस

Smart News Team, Last updated: Wed, 3rd Feb 2021, 3:28 PM IST
  • पुलिस की सख्ती के बावजूद जयपुर में चोरी की वारदात हर रोज बढती ही जा रही है. हाल ही में जयपुर के दो इलाकों में तीन सूने मकानों के ताले तोडकर चोर लाखों रुपए के गहने, नकदी व कीमती सामान उड़ा कर ले गए.
तीन सूने मकानों में चोरों ने डाला डाका (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर: शहर में आए दिन चोरी की वारदात हो रही हैं. पुलिस की सख्ती के बावजूद भी घटनाओं में कमी आने का नाम नहीं ले रही. अब जयपुर के दो इलाकों में तीन सूने मकानों के ताले तोडकर चोर लाखों रुपए के गहने, नकदी व कीमती सामान उड़ा कर ले गए. दरअसल, चोरी की ये घटनाएं भांकरोटा और करधनी थाने क्षेत्र में दर्ज हुई हैं. पुलिस ने इसके बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

इस मामले में पुलिस ने बताया कि गणेश विहार केशोपुरा भांकरोटा के रहने वाले राजकंवर ने भांकरोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. 27 जनवरी को वह परिवार सहित अपने रिश्तेदार के यहां गई थी. पीछे से चोरो ने सूने मकान को निशाना बनाया. मकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए. अलमारी का लॉकर तोड़ रखे सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी कर ले गए. वहीं, कमला नेहरू नगर निवासी बंशीधर टेकवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.

जयपुर: जेडीए के नोटिस को नजरअंदाज कर खड़ी कीं बहुमंजिला इमारत, अब हो रही हैं सील

चोरों ने उसके खाली घर का ताला तोड़कर कीमती सामान निकाल लिया. इसके अलावा, करधनी थाने में मां इन्द्रा विहार-बी गोकुलपुरा करधनी निवासी स्वाति कंवर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसके सूने मकान का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे. अलमारी के लॉकर में रखे सोन-चांदी के गहने, नकदी, टीवी व घरेलू सामान चोरी कर ले गए. पुलिस लगातार चोरों की तलाश कर रही है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें