पुजारी से कहासुनी हुई तो व्यापारी को मिली जानलेवा धमकी, दिल्ली के डॉन का आया फोन

Smart News Team, Last updated: Wed, 28th Apr 2021, 11:24 AM IST
  • जयपुर में खुद को दिल्ली का डॉन बताकर एक व्यापारी को फोन कर जान से मारने की धमकियां दिए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने व्यापारी के मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर आरोपी को नामजद कर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है.
पुजारी से कहासुनी हुई तो व्यापारी को मिली जानलेवा धमकी, दिल्ली के डॉन का आया फोन

जयपुर। राजस्थान में स्थित जयपुर शहर के मानसरोवर इलाके में एक व्यक्ति द्वारा खुद को दिल्ली का डॉन बताकर एक व्यापारी को फोन कर जान से मारने की धमकियां दिए जाने का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी मिलते ही कार्रवाई करते हुए पुलिस ने व्यापारी के मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर आरोपी को नामजद कर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. थानाप्रभारी दिलीप सोनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी 45 वर्षीय धर्मपाल यादव उर्फ डीपी यादव है. वह गोवर्धनपुरा चौकी, कोटपूतली का रहने वाला है. यहां जयपुर में गोनेर रोड पर लूणियावास कस्बे में रहता है.

जयपुर में स्थित कावेरी पथ में रहने वाले कारोबारी भैरुंनारायण माथुर ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ मानसरोवर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. दर्ज मुकदमे में बताया कि 24 और 25 अप्रेल को उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति जान से मारने की धमकियां दे रहा है. फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम डीपी यादव बताते हुए खुद को दिल्ली का डॉन बताया है और वह कह रहा है कि तेरा टिकट कट गया है. अब जिनसे मिलना है मिल ले. तेरा वक्त आ गया है.

गहलोत सरकार ने कोरोना गाइडलाइन में फिर किया बदलाव, अब होंगे ये नियम

इसी तरह के धमकी भरे फोन लगातार आने पर व्यापारी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी को 24 घंटे के अंदर लुणियावास से पकड़ लिया. आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि 23 अप्रेल को भैरुंनारायण कावेरी पथ स्थित बालकनाथ आश्रम गया था. वहां पर उनकी किसी पुजारी से कहासुनी हो गई थी. इसके बाद वह घर आ गया. इसी घटना के बाद से डीपी यादव ने फोन कर भैरुंनारायण को धमकाना शुरु कर दिया.

रिश्ते हुए दागदार, नाना ही निकला किशोरी का बलात्कारी, जानें पूरा मामला

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें