बीवीजी कंपनी रिश्वत मामला: ACB ने राजाराम गुर्जर को फिर रिमांड पर लिया

Smart News Team, Last updated: Sat, 3rd Jul 2021, 4:21 PM IST
  • भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बीवीजी कंपनी से 20 करोड़ के कमीशन मामले में राजाराम और ओंकर को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर सौंपने की मांग की। लेकिन कोर्ट ने दोनों को एक दिन के रिमांड पर ही एसीबी को सौंपा। 
एसीबी ने बीवीजी कंपनी से 20 करोड़ के कमीशन मामले में राजाराम गुर्जर को फिर रिमांड पर लिया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम को एसीबी ने बीवीजी कंपनी से 20 करोड़ के कमीशन मामले में एक दिन के रिमांड पर और लिया है। इस दौरान एसीबी ने बीवीजी कंपी के अधिकारी ओंकार को भी रिमांड पर लिया है। राजाराम पर बीवीजी कंपनी से 20 करोड़ रुपए का कमशीन मांगने का आरोप है। 

एसीबी ने  राजाराम और ओंकर को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर सौंपने की मांग की। लेकिन कोर्ट ने दोनों को एक दिन के रिमांड पर ही एसीबी को सौंपा। एसीबी ने शुक्रवार शाम को सौम्या पति राजाराम और सफाई कंपनी के अधिकारी ओंकार को करीबन सवा चार बजे एसीबी कोर्ट में पेश किया। जहां पर एसीबी ने कोर्ट से दो दिन का रिमांड बढ़ाने की गुहार की। 

भारत सरकार की टीम ने निरीक्षण के बाद जयपुर के जाहोता को ‘ओडीएफ प्लस’ घोषित किया

वहीं दोनों के अधिवक्ताओं ने इस विरोध करते हुए कहा कि दस जून से एसीबी जांच कर रही है और 29 जून से दोनों की कस्टडी एसीबी के पास है ऐसे में अब पीसी नहीं दिया जाना चाहिए। इस दौरान राजाराम के अधिवक्ता ने कहा कि राजाराम जांच में सहयोग कर रहे हैं लेकिन एसीबी लठ्ठ के जोर पर आरोप स्वीकार करवाना चाहती है। 

उन्होंने आगे कहा कि हमारे खिलाफ कोई सबूत अब तक नहीं मिला है कभी ओंकार पर सरकारी गवाह बनने का दवाब डाल रहे हैं कभी किन्हीं लोगों का नाम लेने की बोल रहे हैं। जबकि वीडियो या ऑडियो किसने बनाया, किसने वायरल किया यह तक खोज नहीं पाए हैं। एक दिन के रिमांड अवधि पूरी होने पर एसीबी फिर से राजाराम व ओंकार को कोर्ट में पेश करेगी।

राजस्थान में इस जगह बनेगा दुनिया का तीसरा बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें