By-Election 2021: राजस्थान के 9 जिलों के 16 निकायों में 26 जुलाई को उपचुनाव

Smart News Team, Last updated: Tue, 6th Jul 2021, 1:50 PM IST
  • 18 पार्षदों और 2 अध्यक्षों की सीट के लिए यह चुनाव होंगे. पार्षदों के लिए मतदान 26 जुलाई को होगा, जबकि चूरू की रतननगर और हनुमानगढ़ की भादरा सीट पर अध्यक्ष पद के लिए 5 अगस्त को वोट डाले जाएंगे. यह उपचुनाव ईवीएम मशीनों के जरिए ही होंगे.
राजस्थान के 9 जिलों की 18 नगरीय निकायों में 26 जुलाई को होगा उपचुनाव. (प्रतिकात्मक फोटो)

By-Election 2021: राजस्थान के 9 जिलों की 18 नगरीय निकायों में रिक्त हुए वार्डों में राज्य निर्वाचन आयोग उपचुनाव करवाएगा. 18 पार्षदों और 2 अध्यक्षों की सीट के लिए यह चुनाव होंगे. पार्षदों के लिए मतदान 26 जुलाई को होगा, जबकि चूरू की रतननगर और हनुमानगढ़ की भादरा सीट पर अध्यक्ष पद के लिए 5 अगस्त को वोट डाले जाएंगे. यह उपचुनाव ईवीएम मशीनों के जरिए ही होंगे. यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्रा गुप्ता ने दी है. चित्रा गुप्ता ने बताया कि अजमेर, भरतपुर, चूरू, हनुमानगढ़, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर प्रतापगढ़ और पाली की 18 नगरीय निकायों में यह उपचुनाव होंगे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पार्षदों के लिए 12 जुलाई को लोकसूचना जारी होगी, जबकि 16 जुलाई तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे. उम्मीदवार 19 जुलाई तक नामांकन वापस ले सकेंगे, इसके अगले दिन चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे. 26 जुलाई को मतदान के बाद 28 जुलाई को गतगणना होगी. चित्रा गुप्ता ने बताया कि चूरू जिले की रतननगर और हनुमानगढ़ की भादरा सीट पर अध्यक्ष पद के लिए 5 अगस्त को मतदान होगा. वोटिंग के तुरंत बाद मतगणना होगी. अध्यक्ष पद की लोक सूचना 29 जुलाई को जारी होगी. 30 जुलाई तक उम्मीदवार नामांकन पेश कर सवेंसगे, जबकि 2 अगस्त तक नाम वापसी का समय होगा. इसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये जाएंगे.

SBI Recruitment: 5000 से ज्यादा पदों पर SBI में निकली नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

यहां होंगे उपचुनाव

अजमेर नगर निगम के वार्ड 28 व किशनगढ़ नगरपालिका के वार्ड 46, नगर निगम भरतपुर के वार्ड 4, चूरू की नगरपालिका रतननगर के वार्ड 6, सुजानगढ़ के वार्ड 50 और छापर के वार्ड 24 में यह उपचुनाव होंगे. इसी प्रकार हनुमानगढ़ की नगरपालिका नोहर के वार्ड 36 व 37 तथा भादरा के वार्ड 12 व 35 में, झालवाड़ नगर पालिका के वार्ड 8 व नगरपालिका पिडावा के वार्उ 19 में उपचुनाव होने है. इसके अलावा झुंझुनूं नगर पालिका के वार्ड 52 व खेतड़ी नगर पालिका के वार्ड 20, डीडवाना नगरपालिका के वार्ड 6, प्रतापगढ़ नगरपालिका के वार्ड 23, नगर पालिका सुमेरपुर के वार्ड 33 और नगर पालिका सादड़ी के वार्ड 10 में चुनाव होंगे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें