जयपुर: शहर से ऑनलाइन ठगी का मामला आया सामने, OTP शेयर किये बिना निकली रकम

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Mar 2021, 10:25 PM IST
  • जयपुर में युवती के बैंक खाते से सत्तर हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी हो गई. हालांकि, हैरान कर देने वाली बात यह है कि युवती ने ओटीपी नंबर शेयर नहीं किया, लेकिन फिर भी उसके खाते से पैसे कट गए.
शहर से ऑनलाइन ठगी का मामला आया सामने, OTP शेयर किये बिना निकली रकम (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर: जयपुर में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस की सख्ती के बाद भी ऐसी घटनाओं में कमी आने का नाम नहीं ले रही. बदमाश लगातार जनता की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं. हालिया घटना विद्याधर नगर इलाके की है. यहां पर एक युवती के मोबाइल पर ओटीपी नंबर आए, लेकिन महिला ने वह शेयर नहीं किए.

उसके बाद भी युवती के बैंक खाते से सत्तर हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी हो गई. घटना की रिपोर्ट युवती ने पुलिस में दर्ज करवाई. दरअसल, पुलिस ने बताया कि बालाजी टॉवर विद्याधर नगर निवासी मोहित भाटी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसकी बेटी के मोबाइल पर दो बार ओटीपी मैसेज आए.

जयपुर में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन फैक्ट्री की चौथी मंजिल की छत गिरी, 8 मजदूर दबे

ओटीपी नंबर को उसने किसी से शेयर नहीं किया, लेकिन उसके बैंक खाते से रुपए निकल गए. खाते से दो बार में 70 हजार रुपए निकलने का मैसेज देखकर ऑनलाइन ठगी का पता चला. इस मामले की जांच साइबर क्राइम ब्रांच द्वारा की जी रही है.

जयपुर: फर्जी दस्तावेज के जरिए 13 वर्षीय बालिका की 27 साल के आदमी से कराई शादी

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें