जयपुर में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले करीब 5 लाख लोगों के काटे गए चालान

Smart News Team, Last updated: Mon, 17th Aug 2020, 10:32 PM IST
  • सरकार ने इस समय कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए दिशानिर्देश जारी कर रखे है. इन नियमों की अवहेलना करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
राजस्थान पुलिस

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 4 लाख 94 हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान कर 7 करोड 48 लाख रूपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया जा चुका है. इनमें सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 2 लाख, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 11563 व सोशल डिस्टेन्सिग नहीं रखने पर 2 लाख 79 हजार 520 व्यक्तियों के चालान किये गए है. साथ ही एमवी एक्ट में 8 लाख वाहनों का चालान अब तक किया जा चुका है.

पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि निषेधाज्ञा तथा क्वारंटाइन मापदण्डों का उल्लघंन करने पर 3 हजार 595 एफआईआर दर्ज कर अब तक 7 हजार 733 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. निषेधाज्ञा व एमवी एक्ट के तहत 8 लाख 10 हजार 10 वाहनों का चालान एवं 1 लाख 61 हजार 205 वाहनों को जब्त किया गया एवं करीब 14 करोड़ 61 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया जा चुका है.

सीआरपीसी प्रावधान में 25 हजार गिरफ्तार

भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रदेश में 25 हजार 358 व्यक्तियों को सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामलों में अब तक 219 मुकदमें दर्ज कर 300 असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है एवं 228 को गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा निर्धारित प्रावधानों के तहत प्रभावी कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने आमजन से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइंस की अनुपालना करने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिग रखने एवं हाथ धोने के प्रति विशेष सतर्कता बरतने का आग्रह किया है. उन्होंने बताया कि कोरोना सक्रंमण के रोकथाम के लिए गाइडलाइन का अनुपालना नहीं करने वालो के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें