मिडल क्लास फैमिली के लिए उपलब्ध होंगे सस्ते प्लॉट और मकान, JDA कर रहा प्लानिंग

Smart News Team, Last updated: Sun, 11th Apr 2021, 6:10 PM IST
जयपुर विकास प्राधिकरण राजधानी में मिडल क्लास फैमिली के लिए नई आवासीय योजना लाने की तैयारी कर रहा है. इसके तहत लोगों को शहर के पास और सभी सुविधाओं से युक्त सस्ते प्लॉट और मकान उपलब्ध करवाएगा जाएगा.
जयपुर में मिडिल क्लास फैमिली के लिए सस्ते प्लॉट और मकान उपलब्ध होंगे.

जयपुर. खुद के घर का सपना देखने वाले मध्‍यम वर्ग के लोगों के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण(जेडीए) एक सौगात लेकर आया है.दरअसल, जेडीए नई आवासीय योजनाएं लाने की तैयारी कर रहा है.ये आवासीय योजनाएं जल्द ही लांच की जाएंगी.

जानकारी के अनुसार जेडीए नई आवासीय योजनाओं की तैयारी कर रहा है. जेडीए के आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि कमजोर आय वर्ग के लोगों के लिए घर का सपना साकार करना जेडीए का लक्ष्य है. जेडीए अपने लक्ष्य के तहत नई आवासीय योजनाओं की तैयारी कर रहा है जो सरकार की मंजूरी के बाद जल्द ही धरातल पर नजर आएंगी.

RPSC और RSSB भी करेगा UPSC की तरह नियुक्ति, भर्ती कैलेंडर जारी

आयुक्त गौरव गोयल के मुताबिक बीते दिनों भूमाफियाओं से मुक्त कराई गई जेडीए की भूमि और शहर के पास के इलाकों में खाली पड़ी जेडीए की भूमि पर ये आवास योजना तैयार की जा रही है.इसके लिए शहर के पास और सभी सुविधाओं से युक्त कम आय वर्ग के लोगों के लिए सस्ते दामों पर भूखंड और मकान बेचने की प्लानिंग का काम पूरा कर लिया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें