किसानों के मंच पर बोले CM अशोक गहलोत, गलतफहमी में है सरकार, वक्त करेगा दूर
- किसान बचाओ देश बचाओ अभियान के तहत दिए गए धरने में प्रदेश के कई कांग्रेस विधायक, पार्षद और बड़े नेता शामिल हुए. कांग्रेस ने धरने में एकजुटता का संदेश दिया और कहा जब तक कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है.
जयपुर. कृषि बिलों के विरोध में किसान बचाओ देश बचाओ अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर रविवार को जयपुर के गवर्नमेंट हॉस्टल स्थित शहीद स्मारक पर धरना दिया गया. इसमें कांग्रेस ने एकजुटता का संदेश दिया. धरने के दौरान कई महीनों बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एक साथ दिखाई दिए. मंच में अपने संबोधन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहित पार्टी के नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए.
सीएम अशोक गहलोत ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार संवेदनहीन है, किसानों के बार-बार अपील करने का भी उस पर कोई असर नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी और शाह गलतफहमी में हैं. वक्त आने पर उनकी गलतफहमी दूर हो जाएगी. केंद्र सरकार को किसानों की किस्मत का फैसला करने का क्या अधिकार है. देश का किसान समझदार है और शांति से प्रदर्शन कर रहा है और केंद्र सरकार निकम्मी है.
हाईवे पर टोल टैक्स देने के लिए NHAI की फास्टैग ऐप का करें इस्तेमाल, जानें नया फीचर
सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी और नोटबंदी जैसे फैसले भी बिना सोचे समझे लिए और अब यह कृषि बिल बिना राए के लिए पास कर दिया. यदि इन बिलों को सेलेक्शन कमेटी के पास भेजा जाता तो आज ये हालात ना होते. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कृषि बिल बनाते समय कांग्रेस और किसानों की कोई बात नहीं मानी गई. उन्होने कहा कांग्रेस किसानों के साथ तब तक खड़ी है जब तक केंद्र सरकार कृषि बिलों को वापस नहीं ले लेती. धरनास्थल पर कई कांग्रेसी विधायक भी मौजूद रहे. सभी ने केंद्र सरकार की जमकर निंदा की.
अन्य खबरें
जयपुर: चाचा की हैवानियत, 7 साल की भतीजी को रेप की कोशिश के बाद मार डाला
जयपुर में दो भाईयों का सामाजिक बहिष्कार करने वाली पंचायत के 9 लोग गिरफ्तार
जयपुर में पुलिस की ड्रग्स माफिया के खिलाफ कार्रवाई, ड्रग तस्कर अफीम सहित अरेस्ट
अजमेर-जयपुर नेशनल हाईवे पर कार की भारी वाहन से टक्कर, चार दोस्तों की मौत