सीएम अशोक गहलोत ने की घोषणा, EWS वर्ग के लोगों को सरकारी नौकरी में मिलेगा आरक्षण
- मुख्यमंत्री अशकोक गहलोत ने बड़ा फैसला लेते हुए आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लोगों को आरक्षण के दायरे में लाने की घोषणा की है. इसके अलावा सीएम ने हेल्थ सेक्टर को लेकर भी कई बड़ी घोषणाएं की हैं.

जयपुर: मुख्यमंत्री अशकोक गहलोत ने विधानसभा में बजट पारित करने से पहले कई बड़े फैसले लिए हैं. उन्होंने आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लोगों को आरक्षण के दायरे में लाने की घोषणा की है. इसके अलावा सीएम ने हेल्थ सेक्टर को लेकर भी कई बड़ी घोषणाएं की हैं. अशोक गहलोत ने आर्थिक दृष्टि से कमजोर कैटेगिरी के युवाओं को अन्य कैटेगिरी के जैसे ही सरकारी नौकरी की भर्तियों में आयु सीमा और फीस में छूट देने का फैसला लिया है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस फैसले से जनता में काफी खुशी है. इसके अलावा मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत कैशलेस बीमा के लिए एक अप्रेल से रजिस्ट्रेशन शुरू करवाने की बात कही है.
10 लाख की रिश्वत लेते दो महीने पहले गिरफ्तार हुई आरएएस पिंकी मीणा को मिली जमानत
बता दें, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना और सोशियो इकनॉमिक ऐंड कास्ट सेंसस से जुड़े लाभार्थियों को छोड़कर अन्य परिवारों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. इसमें 5 लाख रुपए तक का कैशलेस चिकित्सा बीमे का लोगों को लाभ मिलेगा. इस योजना की खास बात यह है कि रजिस्ट्रेशन करवाने वाले से केवल 50% प्रीमियम राशि ही ली जाएगी.
बता दें कि इस योजना का लाभ लोगों को एक मई यानी मजदूर दिवस से मिलेगा. इसके अलावा कोरोना काल में राज्य कर्मचारियों के रोके गए वेतन को लेकर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की है. उन्होंने राज्य कर्मचारियों को देय उपार्जित अवकाश की एवज में नकद भुगतान की घोषणा की है. इसमें अगर कोई कर्मचारी अपनी पीएल या अन्य छुट्टी नहीं लेता तो उसके बदले उसे नकद भुगतान किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस फैसले से कर्मचारियों में काफी खुशी है.
जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने तस्कर को पकड़ा
अन्य खबरें
10 लाख की रिश्वत लेते दो महीने पहले गिरफ्तार हुई आरएएस पिंकी मीणा को मिली जमानत
जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने तस्कर को पकड़ा
खेत में अवैध ट्रांसफार्मर लगा करता था बिजली चोरी, 80 हजार रुपए का लगा जुर्माना
हाउसिंग बोर्ड इंजीनियर एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार