गहलोत सरकार ने खोला सरकारी नौकरियों का पिटारा, 29 हजार पदों पर भर्ती का ऐलान
- राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश के शिक्षा विभाग के लिए 29000 पदों के लिए भर्तियां निकालने की घोषणा की है. गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि अक्टूबर के महीने में ही 29000 और पदों के लिए भर्तियां निकलेंगी.
जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में शिक्षा विभाग में 29000 पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञप्ति इसी महीने जारी की जाएगी. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि मैं इस मंच पर कहना चाहता कि अक्तूबर में 29000 और पदों के लिए भर्तियां निकलेंगी, क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यह सोच है कि मेहनत करने वाले हमारे बच्चों को नौकरियां मिलें. सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलतो ने सरकारी नौकरी का खजाना खोल दिया है. अब एक बार फिर से राजस्थान में युवाओं को 29 हजार पदों के लिए नौकरी देने के लिए गहलोत सरकार पूरी तरह से तैयार है.
राजस्थान के मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने इस भर्ती का ऐलान करते हुए हाल ही में आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) में कथित गड़बड़ी को लेकर भी अपना बयान दिया. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो रीट की परीक्षा गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होने जा रही क्योंकि वह शानदार व्यवस्थाओं के साथ आयोजित हुई है. वहीं इस परीक्षा को लेकर विपक्ष की बीजेपी परेशान है क्योंकि उनके शासन में प्रदेश में नकल माफिया पनपते थे.
REET 2021: शिक्षा मंत्री डोटासरा ने दी जानकारी, इस दिन आएगा रीट 2021 परीक्षा का रिजल्ट
वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए डोटासारा ने कहा कि बीजेपी सरकार में भी प्रदेश में संसाधन थे लेकिन फिर भी नकलची गिरोह पनपते रहे. हालांकि अब गहलोत सरकार में नकलची पानी मांग रहे हैं और उन्हें हमने पकड़कर भी दिखाया है. इसके साथ ही अगर कोई रीट परीक्षा में गड़बड़ी हुई है, बेईमानी हुई तो बताइए हम जांच कराने को तैयार हैं, दोषी को सजा मिलेगी.
अन्य खबरें
Diwali 2021: राजस्थान में इस बार मनेगी 'साइलेंट दिवाली', गहलोत सरकार ने पटाखों पर लगाई रोक
जयपुर: डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल नौकरी से बर्खास्त, वायरल हुआ था अश्लील वीडियो