जयपुर : लोगों को रोजगार देने के लिए गहलोत सरकार का स्पेशल प्लॉन, जानें डिटेल

Smart News Team, Last updated: Tue, 20th Apr 2021, 1:43 PM IST
  • कोरोना के दौरान बनी मुश्किल परिस्थितियों के बाद सरकार का पूरा फोकस एंप्लॉयमेंट जनरेशन पर है. राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव बताते हैं कि अगर सबकुछ सरकार के प्लान के अनुसार चला तो अगले 1 साल में फिल्मों से प्रदेश का नाता और गहरे से जुड़ सकता है. इससे लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही प्रदेश के दूरदराज के हिस्से पर्यटन के मानचित्र पर भी उभर कर नजर आ सकते है.
कोरोना के दौरान बनी मुश्किल परिस्थितियों के बाद सरकार का पूरा फोकस एंप्लॉयमेंट जनरेशन पर है.

जयपुर- कोरोना की दूसरी लहर के साथ ही एक बार फिर आर्थिक गतिविधियों के ठप होने और मंदी की आहट सुनाई देने लगी है. लेकिन इस मुश्किल वक्त के लिए राहत भरी खबर है. दरअसल, राजस्थान फाउंडेशन ने प्लान बनाया है. सरकार की इस कोशिश को साथ मिला है अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे बड़े सितारों और प्रोड्यूसर्स गिल्ड जैसी बड़ी संस्थाओं का. बड़े निर्माता निर्देशकों और बॉलीवुड के नामचीन सितारों ने सरकार के साथ बातचीत में राजस्थान को फिल्म शूटिंग की बड़ी डेस्टिनेशन बनाने को लेकर जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई है.

राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव के मुताबिक, जो प्लान बनाया है उसके तहत निर्माता निर्देशकों को पेशकश की गई है कि अगर शूटिंग राजस्थान में की जाती है तुम छुट्टी के लिए पूरी लॉजिस्टक मदद मुहैया कराएगी. साथ ही मेकअप आर्टिस्ट, गायक, संगीतकार, एक्स्ट्रा कलाकार कारपेंटर स्टड फार्म और एंटीक आइटम से जुड़ी सुविधाएं दी जाएगी.

राजस्थान में कोरोना बेकाबू, 15 दिन का लग सकता है इन जिलों में लॉकडाउन, कैबिनेट मीटिंग में फैसला

जानकार बताते हैं कि कोरोना के दौरान बनी मुश्किल परिस्थितियों के बाद सरकार का पूरा फोकस एंप्लॉयमेंट जनरेशन पर है. राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव बताते हैं कि अगर सबकुछ सरकार के प्लान के अनुसार चला तो अगले 1 साल में फिल्मों से प्रदेश का नाता और गहरे से जुड़ सकता है. इससे लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही प्रदेश के दूरदराज के हिस्से पर्यटन के मानचित्र पर भी उभर कर नजर आ सकते है.

पेट्रोल डीजल 20 अप्रैल का रेट: जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर में नहीं बदले तेल के दाम

CM गहलोत बोले- कोरोना के लिए नेता भी दोषी, चाहते तो कर सकते थे वर्चुअल रैली

पांच साल से रिलेशनशिप में है ये जोड़ा फिर भी नहीं कर पा रहे शादी, जानें क्यों

गहलोत सरकार का बेरोजगारी भत्ता नियम में बदलाव, ये काम करने पर ही मिलेंगे पैसे

कोरोना की मार के बीच CM गहलोत की नई कोरोना गाइडलाइन, BJP नेता भी कर रहे तारीफ

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें