राजस्थान: संविदा कार्मियों को CM गहलोत का तोहफा, मिलेगा लॉकडाउन अवधि वाला वेतन
- राजस्थान सरकार राज्य के संविदा कार्मियों के लिए बड़ा तोहफा लेकर आई है. राज्य में विभिन्न विभागों, राजकीय उपक्रमों आदि में काम करने वाले संविदा कार्मिकों, आकस्मिक स्रोतों आदि के जरिए नियुक्त किए गए कार्मिकों को सैलरी और पारिश्रमिक का भुगतान भी किया जाएगा.

जयपुर. राजस्थान सरकार राज्य के संविदा कार्मिकों के लिए बड़ा तोहफा लेकर आई है. सामने आ रही खबरों की माने तो राज्य में विभिन्न विभागों, राजकीय उपक्रमों आदि में काम करने वाले संविदा कार्मिकों, आकस्मिक स्रोतों आदि के जरिए नियुक्त किए गए कार्मियों को बीते अप्रैल में लागू किए गए राज्यव्यापी लॉकडाउन की सैलरी और पारिश्रमिक का भुगतान भी किया जाएगा. साथ ही जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना महामारी और लॉकडाउन से आए मुश्किल समय को देखते हुए संविदा कार्मिकों को आर्थिक मदद देने का फैसला लिया है.
साथ ही सीएम गहलोत ने वित्त विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस प्रस्ताव के मुताबिक बड़ी संख्या में संविदा कार्मिकों के लॉकडाउन और बाकी परेशानियों के चलते अपने कामों पर उपस्थित नहीं हो सकने के चवते इस समय के लिए उनके सैलरी या पारिश्रमिक का भुगतान नहीं हो पा रहा है. अब कथित कार्मिकों को सैलरी का भुगतान करने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने अपनी सहमति जता दी है.
राजस्थान सरकार ने जारी की गाइडलाइन, हेरिटेज सम्पत्तियों को होटल में बदलने की छूट
साथ ही बता दें कि इस फैसले से बड़ी संख्या में संविदा कार्मिकों, आकस्मिक और बाकी स्त्रेतों द्वारा नियुक्त कार्मिकों को सैलरी और पारिश्रमिक भुगतान का लाभ मिल सकेगा. आपको पता हों कि साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन प्रतिबंधों की स्थिति में भी संविदा कार्मिकों को कथित समय के लिए सैलरी का भुगतान किया गया था.
जयपुर–दिल्ली रूट पर आज से शुरू लग्जरी बस सेवा, जानें टाइम टेबल
अन्य खबरें
जामताड़ा के साइबर ठगों ने ऐसे उड़ाए राजस्थान की IPS फैमिली के अकाउंट से 99 हजार
जयपुर–दिल्ली रूट पर आज से शुरू लग्जरी बस सेवा, जानें टाइम टेबल
पेट्रोल डीजल 4 जुलाई रेट: जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर में तेल की कीमतें बढ़ी
राजस्थान रोडवेज बसों पर पेट्रोल की महंगाई बेअसर, नहीं बढ़ेगा किराया