राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार फ्री में दे रही स्कूटी, इस तारीख तक करें आवेदन
- राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार अब प्रदेशवासियों को मुफ्त स्कूटी की सौगात देने जा रही है. राजस्थान सरकार उच्च शिक्षा और रोजगार में गतिशीलता देने के लिए मुफ्त स्कूटी देने जा रही है. मुफ्त स्कूटी पाने के लिए लिए आपको 15 सितंबर तक आवेदन करना होगा.

जयपुर. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार प्रदेशवासियों को मुफ्त स्कूटी का तोहफा देने जा रही है. राजस्थान सरकार उच्च शिक्षा और रोजगार में गतिशीलता देने के लिए मुफ्त स्कूटी देने जा रही है. सरकार का कहना है की मुफ्त स्कूटी मिलने से लोगों को रोजगार में मदद मिलेगी साथ ही इससे शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को भी फायदा होगा. इस योजना के तहत प्रदेश की जनता को बेहतर भविष्य बनाने में मदद मिलेगी. मुफ्त स्कूटी पाने के लिए 15 सितंबर तक आप आवेदन कर सकते हैं.
राजस्थान सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में लोगों को स्कूटी दी जाएगी. राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर द्वारा मुफ्त स्कूटी का लाभ दिया जा रहा है. विभाग के उप निदेशक अरविन्द कुमार का कहना है कि इस मुफ्त स्कूटी के लिए आवेदनकर्ता के पास आय, निःशक्तता, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, नियमित अध्ययन, रोजगार प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, फोटोग्राफ और ड्राइविंग लाइसेंस होना जरुरी है. आवेदन के लिए इन सब दस्तावेजों की फोटो प्रति लगाकर जयपुर शहर, ग्रामीण के आवेदन उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर शहर, ग्रामीण में अथवा ब्लॉक स्तर पर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करा सकते हैं.
राजस्थान: जेल में सजा काट रहे पिता के हाथ से हो मां का अंतिम संस्कार, 16 घंटे धरने पर बैठी रही बेटी
सरकार द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर निर्धारित की गई है. विभाग द्वारा गाइडलाइन के अनुसार ही आवेदन करना अनिवार्य है. मुफ्त स्कूटी योजना की अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर शहर, ग्रामीण के कार्यालय में सम्पर्क या विभागीय वेबसाइट www.dsap.rajasthan.gov.in पर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं. न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर के निदेशक अरविन्द कुमार का कहना है कि इस योजना का उद्देश्य है की लोगों को रोजगार और उच्च शिक्षा में बेहतर भविष्य बनाने सहयोग मिल सके.
अन्य खबरें
राजस्थान पंचायत चुनाव का फाइनल रिजल्ट घोषित, कांग्रेस 670, बीजेपी को मिली 551 सीट