राजस्थान में UPSC और नीट की फ्री कोचिंग दे रही गहलोत सरकार, इस तारीख तक करें अप्लाई

Ankul Kaushik, Last updated: Sat, 11th Sep 2021, 1:46 PM IST
  • राजस्थान की गहलोत सरकार मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत छात्रों को फ्री कोचिंग दे रही है. राजस्थान में UPSC से NEET की फ्री कोचिंग छात्रों को मिलेगी और इसके लिए 10 सितंबर से आवेदन शुरू हो गए हैं. इस फ्री कोचिंग से हर साल 10 हजार छात्रों को लाभ मिलेगा.
गहलोत सरकार में मिलेगी UPSC से NEET तक की फ्री कोचिंग

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करे छात्रों के लिए फ्री कोचिंग देने की योजना की शुरूआत की है. इस योजना में REET, RPSC, UPSC IAS, RSMSSB, NEET और JEE की तैयारी कर रहे छात्रों को राजस्थान सरकार फ्री कोचिंग दिलाएगी. इसके लिए छात्रों को आवेदन करने होंगे और इसकी शुरूआत हो गई है. फ्री कोचिंग के लिए छात्र 10 सितंबर 2021 से 24 सितंबर 2021 तक पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र इस योजना की जानकारी विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

इसके साथ ही गहलोत सरकार में मिलने वाली फ्री कोचिंग राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा संचालित होगी. छात्रों को मिलने वाली फ्री कोचिंग योजना का नाम मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना है. इस योजना के बारे में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि SJMS SMS APP पोर्टल पर इस योजना की समस्त जानकारी उपलब्ध है.

आर्थिक रुप से कमजोर छात्र 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना' में कर सकेंगे आवेदन, सरकार देगी फ्री कोचिंग

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना से प्रदेश में हर साल 10 हजार छात्रों को लाभ मिलेगा. इसके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मंजूदी देदी है. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का लाभ एससी, एसटी, ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग और ईडब्ल्यूएस के छात्रों को मिलेगा. राजस्थान सरकार की इस पहल से गरीब परिवार के उन छात्रों को मदद मिलेगी जो गरीबी के अभाव के कारण कोचिंग नहीं कर पाते थे. अब सरकार की इस योजना से गरीब छात्रों को भी प्रतिभा निखरकर आएगी और वह भी अपने सपने पूरे कर सकेंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें