राजस्थान: सीएम अशोक गहलोत CWC की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना
- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देर रात दिल्ली में 16 अक्टूबर को होनी वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं. इस बैठक को लेकर राजस्थान की सियासत में मंत्रिमंडल की फेरबदल की अटकलें तेज हो गई हैं.
जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली में 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं. सीएम अशोक गहलोत आखिरकार 8 महीने बाद दिल्ली रवाना हुए हैं, सीएम चार्टर प्लेन से दिल्ली के लिए निकले हैं. वहीं सीएम गहलोत के दिल्ली दौरे को लेकर प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है क्योंकि ऐसा माना जा रहा है दिल्ली में होने वाली इस बैठक में संगठन के बदलाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है. सीएम गहलतो दिल्ली में 2 दिन रहकर वरिष्ठ नेताओं से सियासी मुद्दों पर चर्चा करेंगे और माना जा रहा है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबियत जानने एम्स भी जा सकते हैं. इसके साथ ही सीएम गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मुलाकात करेंगे.
दिल्ली में सीएम गहलोत इसी साल फरवरी में गए थे और इस दौरे में उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि सीएम की सोनिया गांधी से मुलाकात पर सबकी निगाहें टिकी हैं क्योंकि इस मुलाकात में ही राजस्थान में चल रही कांग्रेस की आपसी कलह का समाधान निकल सकता है. सीएम और सोनिया गांधी की मुलाकात में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के खेमे के नेताओं को सत्ता संगठन में जगह देने के फार्मूले पर चर्चा होनी है.
राजस्थान: CM गहलोत का 16 अक्टूबर को दिल्ली दौरा, मंत्रिमंडल फेरबदल की अटकलें तेज
दिल्ली में होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राजस्थान से 4 नेता शामिल होंगे जिसमें सीएम के अलावा गुजरात प्रभारी बने डॉ. रघु शर्मा, रघुवीर मीणा और भवंर जितेंद्र सिंह का नाम है. सीडब्लूसी बैठक में कांग्रेस संगठन को लेकर अहम फैसले हो सकते हैं, इसके साथ ही हाईकमान से मंजूरी मिलने पर नवंबर में राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल भी संभव है.
अन्य खबरें
दो लाख का चूना लगाकर शादी से पहले फुर्र हई दुल्हन, 40 साल के युवक को बनाया शिकार
बेटियों के भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में खुलवाए जा रहे खाते, ऐसे उठाएं लाभ
जयपुर में दहन से पहले रावण किडनैप, ABVP ने NSUI पर पुतला चुराने का आरोप लगाया