सीएम गहलोत ने कहा- निर्दलीय की भी सुनें मंत्री और लोगों के लिए दरवाजे खुले रखें
- गहलोत ने मंत्रियों से कहा कि उन्हें अपने बंगले और ऑफिस पर जनसुनवाई के लिए समय निर्धारित करना होगा. गहलोत ने मंत्रियों से कहा कि जिन निर्दलीय विधायकों ने सरकार को अपना समर्थन दिया है, उनका भी ध्यान रखा जाए. विधायक इस बात को लेकर खुलकर नाराजगी जता चुके हैं कि सरकार में उनके काम नहीं हो रहे हैं.

जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सभी मंत्रियों को हिदायत दी है कि वे निर्दलीय विधायकों की भी बात सुनें और सामान्यजन की समस्याओं को सुनने के लिए अपने दरवाजे खुले रखें. दरअसल, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने शुक्रवार रात सरकार के मंत्रियों से वन टू वन जिलेवार फीडबैक लिया. शाम को शुरू हुई यह बैठक करीब साढ़े चार घंटे तक चली. रात करीब डेढ़ बजे यह बैठक खत्म हुई. इनमें हर मंत्री से उनके प्रभार वाले जिलों की समस्याओं के बारे में पूछा गया.
इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी मंत्रियों को हिदायत दी कि जनसुनवाई के लिए अपने दरवाजे खुले रखें. गहलोत ने मंत्रियों से कहा कि उन्हें अपने बंगले और ऑफिस पर जनसुनवाई के लिए समय निर्धारित करना होगा. गहलोत ने मंत्रियों से कहा कि जिन निर्दलीय विधायकों ने सरकार को अपना समर्थन दिया है, उनका भी ध्यान रखा जाए. गौरतलब है कि कई विधायक इस बात को लेकर खुलकर नाराजगी जता चुके हैं कि सरकार में उनके काम नहीं हो रहे हैं. बैठक में संगठन और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा की गई. माकन ऐलान कर चुके हैं कि राजस्थान कांग्रेस में जल्द ही संगठन विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियां कर ली जाएंगी. कांग्रेस स्थापना दिवस को लेकर 28 दिसंबर को सभी मंत्रियों को जिलों में रहना होगा. माकन ने सभी मंत्रियों से कहा है कि जिला प्रवास के दौरान उन्हें वहां के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ फीडबैक बैठक लेनी होगी.
गांधीनगर एसएचओ के खिलाफ आदर्श नगर थाने में एससी/एसटी का मुकदमा
मंत्रिमंडल फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों की आस लगाए बैठे कई विधायक शुक्रवार और शनिवार को माकन से मिले. इनमें बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक भी शामिल थे. गहलोत समर्थक एक वरिष्ठ विधायक ने माकन से कहा कि सियासी संकट के दौरान उनसे जो वादे किए गए थे, उन्हें पूरा किया जाए क्योंकि अब विधायकों का सब्र जवाब दे रहा है.
अन्य खबरें
जयपुर में ऑनलाइन ठगी, लोन दिलाने का झांसा देकर युवक से 1.65 लाख रुपए ठगे
जयपुर: घर पर बंदूक तैयार कर 15 हजार में हरियाणा-राजस्थान करता था सप्लाई, अरेस्ट
जयपुर में पत्रकार पर हमले का मामला: गंभीर घायल पत्रकार अभिषेक की 15 दिन बाद मौत
जयपुर: चाचा की हैवानियत, 7 साल की भतीजी को रेप की कोशिश के बाद मार डाला