राजस्थान में 14 तारीख होगी जीत का दिन, अंतिम विजय हमारी होगी
- राजस्थान सरकार की जीत हमारी जीत होगी. पुरे पांच साल करेंगे जनता के सेवा मिडिया से खुलकर बोले गहलोत

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री मीडिया से रूबरू होते हुए 11 तारीख और 14 तारीख सरकार के लिए महत्वपूर्ण है. 11 तारीख को कोर्ट का फ़ैसला आने वाले सवाल पर गहलोत ने कहा कि , विजय हमारी होगी, अंतिम विजय हमारी होगी, विजय सरकार की होगी, सरकार पूरे 5 साल निकालेगी, जमकर सेवा करेगी. जनता अपेक्षा करती है, आशा करती है उसको मैं पूरा करूंगा.
वसुंधरा राजे भी दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात और भाजपा की बाड़े बंदी पर जबाब देते हर गहलोत ने कहा कि उनका बीजेपी का तो वो क्या करते हैं उससे मुझे कोई मतलब नहीं है. मुझे तो ये मतलब है कि बीजेपी के लोग देश में लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं, इस देश की जनता और प्रदेश की जनता इसको बर्दाश्त नहीं करेगी.
अन्य खबरें
कांग्रेस के बाद राजस्थान में भाजपा में भी गुटबाजी की चर्चा,
राजस्थान में सियासी संकट से परेशान मुख्यमंत्री गहलोत ने लिखी भावुक चिठ्ठी
जयपुर : जोहड़ में डूबने से तीन की मौत, श्रम मंत्री ने दिए तीन-तीन लाख के चेक
धारा 370 के पहले और बाद का कश्मीर विषय पर जयपुर में वेबीनार