राजस्थान में सियासी संकट से परेशान मुख्यमंत्री गहलोत ने लिखी भावुक चिठ्ठी

Smart News Team, Last updated: Mon, 10th Aug 2020, 9:08 AM IST
  • मुख्यमंत्री गहलोत ने तीन पन्नों की एक भावुक चिठ्ठी अपने विधायकों को लिखी, जिसमें कहा कि हमारे कुछ साथी घर उजाड़ने की कोशिश कर रहे हैं और सरकार गिराने की साजिश रच रहे हैं 
मुख्य मंत्री गहलोत 

राजस्थान के सियासी संग्राम में अब कांग्रेस में ‘गढ़’ ढहाने और भाजपा में ‘घर’ बचाने की उलझन तेजी से बढ़ गई है। विपक्ष और सरकार दोनों में बेचैनी हो रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से सभी दलों के विधायकों को एक भावुक चिट्‌ठी लिखकर कहा हैं कि आप सरकार गिराने की साजिश का हिस्सा नहीं बनें। अंतरात्मा क्या कहती है, उसके आधार पर फैसला करें। गहलोत ने भाजपा पर हमला बोलते हुए यहां तक कहा कि उनके घर में फूट चल रही है इसी वजह से चार जगह विधायकों की बाड़ेबंदी की गई है। 

अपने फ़ेस बुक पेज पर प्रकाशित चिट्ठी में मुख्यमंत्री ने लिखा , भाजपा विधायकों की पोल खुल कर सामने आ गई है। विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग चल रही है अब उन्हें बाड़ेबंदी करनी पड़ी। भाजपा के नेता छाती ठोक कर बड़े-बड़े दावे कर रहे थे, लेकिन अब वे चार्टर विमानों से विधायकों को भेजकर बाड़ेबंदी कर रहे हैं।

गहलोत ने फोन टेपिंग के मामले यहां तक कहा कि टेपिंग करने कोई सवाल पैदा ही नहीं होता। हमारी सरकार ये कर भी नहीं सकती और न ही किसी को करना चाहिए। मैं वादा करता हूँ कि फोन टैपिंग कभी नहीं होगी।

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें