राजस्थान में सियासी संकट से परेशान मुख्यमंत्री गहलोत ने लिखी भावुक चिठ्ठी
- मुख्यमंत्री गहलोत ने तीन पन्नों की एक भावुक चिठ्ठी अपने विधायकों को लिखी, जिसमें कहा कि हमारे कुछ साथी घर उजाड़ने की कोशिश कर रहे हैं और सरकार गिराने की साजिश रच रहे हैं

राजस्थान के सियासी संग्राम में अब कांग्रेस में ‘गढ़’ ढहाने और भाजपा में ‘घर’ बचाने की उलझन तेजी से बढ़ गई है। विपक्ष और सरकार दोनों में बेचैनी हो रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से सभी दलों के विधायकों को एक भावुक चिट्ठी लिखकर कहा हैं कि आप सरकार गिराने की साजिश का हिस्सा नहीं बनें। अंतरात्मा क्या कहती है, उसके आधार पर फैसला करें। गहलोत ने भाजपा पर हमला बोलते हुए यहां तक कहा कि उनके घर में फूट चल रही है इसी वजह से चार जगह विधायकों की बाड़ेबंदी की गई है।
अपने फ़ेस बुक पेज पर प्रकाशित चिट्ठी में मुख्यमंत्री ने लिखा , भाजपा विधायकों की पोल खुल कर सामने आ गई है। विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग चल रही है अब उन्हें बाड़ेबंदी करनी पड़ी। भाजपा के नेता छाती ठोक कर बड़े-बड़े दावे कर रहे थे, लेकिन अब वे चार्टर विमानों से विधायकों को भेजकर बाड़ेबंदी कर रहे हैं।
गहलोत ने फोन टेपिंग के मामले यहां तक कहा कि टेपिंग करने कोई सवाल पैदा ही नहीं होता। हमारी सरकार ये कर भी नहीं सकती और न ही किसी को करना चाहिए। मैं वादा करता हूँ कि फोन टैपिंग कभी नहीं होगी।
अन्य खबरें
जयपुर : जोहड़ में डूबने से तीन की मौत, श्रम मंत्री ने दिए तीन-तीन लाख के चेक
धारा 370 के पहले और बाद का कश्मीर' विषय पर सेगा ने जयपुर में आयोजित किया वेबीनार
जयपुर: सत्ता संग्राम बीच निर्दलीय विधायक ने जीता प्रदेश के जनता का दिल
जयपुर: विश्व आदिवासी दिवस पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में याद किए गए बिरसा मुंडा