राजस्थान में कड़कड़ाती ठंड शीतलहर से हालत खराब, कई शहरों में तापमान माइनस में

Smart News Team, Last updated: Sun, 19th Dec 2021, 2:44 PM IST
  • राजस्थान में कड़कड़ाती ठंड से जनजीवन ठप हो गया है. शीतलहर के चलते कई जिलों में तापमान माइनस में पहुंच गया है. रविवार को सबसे कम तापमान सीकर के फतेहपुर में माइनस 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 
राजस्थान में शीतलहर से छूट रही कंपकंपी (प्रतीकात्मक फोटो)

जयपुर: राजस्थान में कड़कड़ाती ठंड से लोगों की हालत खराब है. प्रदेश के कई शहरों में तापमान जमाव बिंदु से नीचे पहुंच गया है. रविवार 19 दिसंबर को सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर में माइनस 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा चूरू, करौली और चित्तौड़गढ़ जिले में भी न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया है. भीलवाड़ा और नागौर में भी पारा जमाव बिंदु के करीब है. अगले 48 घंटे तक राजस्थान में शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान में खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. हालांकि 21 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार है. इसके बाद 22 दिसंबर से शीतलहर से राहत मिलने की पूरी उम्मीद है. हालांकि तब तक प्रदेश वासियों को कड़कड़ाती ठंड से जूझना पड़ेगा.

गरीबों को ठंड से बचाएगा कपड़ा बैंक, आप भी कर सकते हैं ऐसे नए पुराने कपड़े दान

जानिए किस शहर में कितना है न्यूनतम तापमान (19 दिसंबर 2021):

चूरू: माइनस 2.6 डिग्री सेल्सियस

सीकर: माइनस 2.5 डिग्री सेल्सियस

करौली: माइनस 0.6 डिग्री सेल्सियस

चित्तौड़गढ़: माइनस 0.2 डिग्री सेल्सियस

भीलवाड़ा: 0.0 डिग्री सेल्सियस

पिलानी: 0.1 डिग्री सेल्सियस

नागौर: 0.2 डिग्री सेल्सियस

अजमेर: 3.1 डिग्री सेल्सियस

वनस्थली (टोंक): 1.5 डिग्री सेल्सियस

जयपुर: 4.5 डिग्री सेल्सियस

कोटा: 5.0 डिग्री सेल्सियस

सवाई माधोपुर: 4.2 डिग्री सेल्सियस

डबोक (उदयपुर): 2.6 डिग्री सेल्सियस

श्रीगंगानगर: 3.6 डिग्री सेल्सियस

संगरिया, हनुमानगढ़: 1.8 डिग्री सेल्सियस

अलवर: 1.1 डिग्री सेल्सियस

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें