Weather Forecast: राजस्थान में कड़ाके की ठंड कुछ दिन और जारी रहने की संभावना
- राजस्थान में कड़ाके की ठंड कुछ दिन और जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसको लेकर पूर्वानुमान भी जारी कर दिया है. राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ने के चलते लोग अपने घरों में कैद हो गए है.

जयपुर (वार्ता). राजस्थान में सर्द हवाओं के चलते राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजस्थान के कई जगहों पर सुबह कई स्थानों पर घने कोहरा छाया रहा. वहीं सिकरी में तीन डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. जो प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा. वहीं माउंटआबू में चार डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार दो-तीन बाद फिर मौसम में बदलाव आने से प्रदेश के कई जिलों में बरसात होने की संभावना हैं. इससे राज्य में कड़ाके की ठंड के अभी कुछ दिनों और जारी रहने की संभावना है.
इसके अलावा अजमेर में 5.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा जो सामन्य से चार डिग्री कम था. इसी तरह राजधानी जयपुर एवं चुरु में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो जयपुर में सामान्य से दो डिग्री कम रहा जबकि गंगानगर में 6.6, अलवर में सात, भीलवाड़ा में 7.1, चित्तौड़गढ़ एवं जोधपुर में 7.5, जैसलमेर में नौ, जोधपुर में 9.7 एवं कोटा में 9.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा.
राजस्थान: 23 कलेक्टरों के ट्रांसफर के बाद अब SP के तबादले की तैयारी में गहलोत सरकार
राज्य में अधिकतम तापमान ज्यादातर स्थानों पर सामान्य से कम ही रहा जिसमें जयपुर में सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस की कमी के साथ 15.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. इसी तरह कोटा में 14.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा जो सामान्य से नौ डिग्री कम था जबकि अलवर में सामान्य से आठ डिग्री कमी के साथ 13.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा. गंगानगर में सामान्य से छह डिग्री कमी के साथ 14.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया जो सामान्य रहा.
अन्य खबरें
जयपुरः जेल में बंद कैदी को मारने आए शूटरों को पुलिस ने दबोचा, दुबई से दी थी मर्डर की सुपारी
जयपुर : कोरोना संक्रमितों को घर तक दवा पहुंचा रही है बाइक एम्बुलेंस सर्विस
जयपुर समेत राजस्थान में रविवार को लॉकडाउन, जानें कर्फ्यू में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
जयपुर में पतंगो की बिकी पर कोरोना और ओमीक्रॉन की मार, लगा पतंगबाजी पर प्रतिबंध