राजस्थान उपचुनाव: कांग्रेस और BJP ने जारी किए उम्मीदवारों के नाम, 30 अक्टूबर को वोटिंग

Ankul Kaushik, Last updated: Thu, 7th Oct 2021, 7:01 PM IST
  • राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. 30 अक्टूबर को उदयपुर की वल्लभनगर और प्रतापगढ़ की धारियावाद सीट पर वोटिंग होनी है.
राजस्थान उपचुनाव के लिए कांग्रेस बीजेपी ने जारी किए उम्मीदवारों के नाम

जयपुर. राजस्थान के उदयपुर की वल्लभनगर और प्रतापगढ़ की धारियावाद सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी व कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने उदयपुर जिले की वल्लभनगर विधानसभा सीट से विधायक रहे गजेंद्र सिंह शेखावत की पत्नी प्रीति शेखावत को टिकट दिया है. इसके साथ ही प्रतापगढ़ जिले की धारियावाद से नागराज मीणा को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने धारियावाद सीट से पूर्व विधायक गौतम लाल मीणा के परिवार को टिकट न देते हुए खेत सिंह मीना पर दांव लगाया है. इसके साथ ही उदयपुर की वल्लभनगर विधानसभा सीट से हिम्मत सिंह झाला को टिकट दिया है. अब देखना ये है कि खेत सिंह मीना पर लगाया गया बीजेपी का दांव कितना सही होगा और वल्लभनगर विधानसभा सीट से हिम्मत सिंह झाला प्रीति सिंह शेखावत को टक्कर दे पाएंगे या नहीं.

वहीं इस बार माना जा रहा है कि वल्लभनगर विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है जो बीजेपी के लिए काफी खतरनाक साबित होगा. क्योंकि इस सीट पर राजपूत समुदाय के तीन लोग चुनावी मैदान में होंगे जिसमें प्रीति और हिम्मत के अलावा भाजपा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में आ सकते हैं. अगर भिंडर चुनावी मैदान में आएंगे तो बीजेपी के वोट पर काफी असर पड़ेगा. वल्लभनगर सीट पर एसटी समुदाय के लोगों का भी बड़ा वोट शेयर है और फिर इसके बाद ब्राह्मण, राजपूत, एससी और वैश्य हैं. वहीं पिछले दो विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी धारियावाद विधानसभा सीट नहीं जीत सकी है.

कांग्रेस विधायक ने PM को लिखा पत्र, 500 और 2000 के नोट से गांधी जी की फोटो हटाने को कहा

बता दें कि राजस्थान के उदयपुर की वल्लभनगर और प्रतापगढ़ की धारियावाद विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को मतदान होगा और 2 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. इस उपचुनाव के नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है. वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शेखावत और धारियावाद से भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा के निधन के बाद इन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें