विक्की-कैटरीना की शादी के बाद अब सवाईमाधोपुर में जन्मदिन मनाएंगी प्रियंका गांधी
- विक्की-कैटरीना की शादी के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और अपने दो बच्चों से साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने सवाईमाधोपुर पहुंची हैं. बुधवार यानी 12 जनवरी को प्रियंका गांधी का जन्मदिन है. प्रियंका यहां दो दिन की छुट्टियां मनाने आई हैं.

जयपुर: अभी तक आपने विक्की-कैटरीना की शादी की चर्चा के दौरान सवाईमाधोपुर का नाम काफी सुना होगा लेकिन इस बार कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर सवाईमाधोपुर चर्चा में है. बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा आज यानी मंगलवार को अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और अपने दोनों बच्चों के साथ सड़क मार्ग से सवाईमाधोपुर पहुंची हैं. बुधवार यानी 12 जनवरी को प्रियंका गांधी का जन्मदिन है जिसे सेलिब्रेट करने दो दिनों के लिए वे अपने स्वजनों के साथ सवाईमाधोपुर आई हैं. प्रियंका ने राज्य के पांच जिलों में होने वाले चुनावों की भागदौड़ से दूर होकर दो दिन का रेस्ट लिया है और छुट्टियां मनाने राजस्थान आई हैं हालांकि कांग्रेस पार्टी की डोर संभालने वाली प्रियंका वहां भी चुनाव अभियान से ऑनलाइन रूप से जुड़ी हुई हैं.
कांग्रेस का जिम्मा संभालने वाली प्रियंका गांधी अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट करने भले ही सवाईमाधोपुर पहुंच गई हैं लेकिन वहां पहुंच कर भी प्रियंका चुनावी बाणों को चलाना बंद नहीं कर रही हैं. मंगलवार को सवाईमाधोपुर पहुंच कर प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा कि 'उप्र के चुनावों में 80-20 जैसी बातें करना चार सौ बीसी कर युवाओं के मुद्दों से ध्यान भटकाने का तरीका है ।असलियत यह है कि भाजपा सरकार में प्रति 100 लोगों में से 68 के पास काम नहीं है। मेरे युवा दोस्तों अपनी शक्ति से उप्र. के चुनावों को रोजगार,शिक्षा जैसे मुद्दों का चुनाव बनाएं.'
REET: राजस्थान में 32000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
कहा जा रहा है कि प्रियंका गांधी अपने राजस्थान के दो दिन के दौरे के दौरान राजनीति से दूर रहेंगी. यानी कि सवाईमाधोपुर में वह राजस्थान के किसी नेता से मुलाकात नहीं करेंगी. इन दो दिनों प्रियंका अपने पति और दोनों बच्चों के साथ सवाईमाधोपुर में रहकर रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में सफारी करेंगी. प्रियंका गांधी को यह सफारी काफी पसंद है. वे रणथम्भौर में सफारी के लिए आती रहती हैं इससे पहले वे दो बार सफारी कर चुकी हैं. गुरुवार सुबह प्रियंका का वापस दिल्ली लौटने का कार्यक्रम बताया जा रहा है.
अन्य खबरें
कमाल है, हादसे में चली गई थी आवाज, कोरोना वैक्सीन लगते ही बोल पड़ा शख्स
इंदौर में जल्द दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, 29 स्टेशन बनेंगे, 1417 करोड़ होंगे खर्च